कपिल देव को किसने किया किडनैप? गौतम गंभीर के इस VIDEO से बवाल!

जर्मनी (उत्तराखंड पोस्ट) भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव की कप्तानी में भारत ने अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था। अब उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कपिल देव को हाथ बांधकर और मुंह पर कपड़ा लगाकर 2 लोग पकड़कर ले जा रहे हैं।
वीडियो में कपिल देव अचानक से पीछे मुड़कर देखते हैं, तभी पुष्टि होती है कि वह कपिल देव ही हैं। इसे गौतम गंभीर ने भी शेयर किया है। उन्होंने कपिल देव को टैग किया है।
कपिल देव ने गंभीर के इस ट्वीट के रिप्लाई में कुछ नहीं लिखा है और ना ही उन्होंने अपने बारे में कोई अपडेट दिया है। जिस तरह गौतम गंभीर ने ये वीडियो शेयर किया है, उससे कुछ लोगों को चिंता भी सताने लगी।
हालांकि इसी ट्वीट पर बहुत से यूजर्स ने रिप्लाई में लिखा कि ये एडवर्टाइजमेंट का हिस्सा है। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया- व्यूइरशिप के लिए कुछ भी मत करिए, कम से कम लीजेंड्स का तो सम्मान हो।