मुआवजे पर विज की इस्तीफे की धमकी, कहा- लूटने वालों को क्यों मिले ?

पानीपत: आरक्षण आंदोलन के बाद मुआवजे की घोषणा पर सोमवार को हरियाणा की भाजपा सरकार बंटी हुई नजर आई। इसके लिए एक मीटिंग के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ना सिर्फ मुआवजे का विरोध किया, बल्कि इस्तीफे तक की धमकी दे डाली। उन्होंने अपनी ही सरकार से पूछा, ये लूटने वालों को
 

पानीपत: आरक्षण आंदोलन के बाद मुआवजे की घोषणा पर सोमवार को हरियाणा की भाजपा सरकार बंटी हुई नजर आई। इसके लिए एक मीटिंग के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ना सिर्फ मुआवजे का विरोध किया, बल्कि इस्तीफे तक की धमकी दे डाली। उन्होंने अपनी ही सरकार से पूछा, ये लूटने वालों को क्यों ? उनका कहना था कि जिन आंदोलनकारियों ने उपद्रव मचाया, घर-मकान फूंके, लूटपाट और हत्या की, सरकारी और निजी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया, उन्हें किस बात का मुआवजा। विज ने कहा, दो मिनिस्टर्स (जाट) ने पार्टी और सरकार को हाइजैक कर रखा है। उन्हीं के अनुसार फैसले लिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि जाट आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे जाटों ने आंदोलन के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा और आगजनी और लूटपाट की। (पढ़ें – जाट आंदोलन | पूर्व CM हुड्डा के करीबी की ऑडियो क्लिप पर मचा बवाल)