जाट आंदोलन | पूर्व CM हुड्डा के करीबी की ऑडियो क्लिप पर मचा बवाल

  1. Home
  2. Country

जाट आंदोलन | पूर्व CM हुड्डा के करीबी की ऑडियो क्लिप पर मचा बवाल

चंडीगढ़ : हरियाणा में बेहद हिंसक हो चुके जाट आरक्षण आंदोलन के बीच इंटरनेट पर डेढ़ मिनट की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गई है, जिसमें कथित तौर पर दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के एक करीबी और एक खाप नेता के बीच हिंसा भड़काने को लेकर की गई बातचीत सुनी जा


चंडीगढ़ : हरियाणा में बेहद हिंसक हो चुके जाट आरक्षण आंदोलन के बीच इंटरनेट पर डेढ़ मिनट की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गई है, जिसमें कथित तौर पर दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के एक करीबी और एक खाप नेता के बीच हिंसा भड़काने को लेकर की गई बातचीत सुनी जा सकती है। क्लिप सामने आने के बाद राज्य की बीजेपी सरकार ने कहा कि वह मामले में जांच का आदेश देगी।

वहीं सोमवार को भाजपा के विरोध के बाद कांग्रेस ने वीरेंद्र को इस मामले में नोटिस जारी किया। उन्हें तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के सलाहकार प्रोफेसर वीरेंद्र ने स्वीकार किया कि क्लिप में उनकी आवाज है लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि बातचीत के साथ छेड़छाड़ की गई है। हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि क्लिप से साफ हो जाता है कि शांतिपूर्ण तरीके से बैठे प्रदर्शनकारियों को किस तरह से भड़काने की कोशिश की जा रही है।

प्रोफेसर वीरेंद्र से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे पता नहीं कि क्या मेरा फोन टैप किया जा रहा था। लेकिन किसी ने दुर्भावनापूर्ण इरादे से क्लिप अपलोड की है। मैं खाप नेता कैप्टन मान सिंह से फोन पर बात कर रहा था। मैंने कहीं भी जाटों या किसी को भी भड़काने के बारे में बात नहीं की। इसके अलावा यह बातचीत पुरानी है। मौजूदा अशांति शुरू होने से काफी पहले की।’

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे