बागी विधायकों के घर नोटिस चस्पा, हरक बोले विस अध्यक्ष को नहीं है अधिकार

उत्तराखंड में अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले कांग्रेसी विधायकों के घर पर विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल की तरफ से जारी नोचिस चस्पा कर दिए गए हैं। नोटिस में विधायकों से दल- बदल निरोधी कानून के तहत नोटिस जारी किया था। (पढ़ें-कांग्रेस के बागी विधायकों को दल-बदल विरोधी कानून के
 

उत्तराखंड में अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले कांग्रेसी विधायकों के घर पर विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल की तरफ से जारी नोचिस चस्पा कर दिए गए हैं। नोटिस में विधायकों से दल- बदल निरोधी कानून के तहत नोटिस जारी किया था। (पढ़ें-कांग्रेस के बागी विधायकों को दल-बदल विरोधी कानून के तहत नोटिस जारी) (पढ़ें-BJP ने विधायकों को दिया 5-5 करोड़ का ऑफर: CM रावत)

गौरतलब है कि शुक्रवार को विधानसभा में विपक्ष के साथ सुर में सुर मिलाने के बाद कांग्रेस के सभी बागी विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और उसके बाद बीजेपी के 26 विधायकों के साथ कांग्रेस के  बागी विधायक पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, डॉ. हरक सिंह रावत, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, अमृता रावत, सुबोध उनियाल, उमेश शर्मा, शैला रावत, प्रदीप बत्रा और शैलेंद्र मोहन सिंघल पहुंच गए थे। (पढ़ें-राष्ट्रपति से मिलने के बाद तय करेंगे आगे की रणनीति: बहुगुणा)

हालांकि नोटिस पर हरक सिंह रावत का कहना है कि वे इस कानून के दायरे में नहीं आते हैं। इशके पीछे हरक ने दलील दी है कि उन्होंने जो कुछ भी किया है वो विधानसभा के अंदर नहीं बल्कि बाहर किया है इसलिए स्पीकर को इसमें नोटिस देने का अधिकार नहीं है। हरक सिंह का साथ ही कहा कि उन पर जो भी कार्रवाई करेगी वो कांग्रेस पार्टी करेगी। (पढ़ें-…तो बच जाएगी उत्तराखंड की रावत सरकार)