सदस्यता समाप्त करने के फैसले को चुनौती देंगे कांग्रेस के बागी

उत्तराखंड विधासभा अध्यक्ष द्वारा विधानसभा सदस्यता समाप्त करने के फैसले के खिलाफ बागियों का नेतृत्व कर रहे हरक सिंह रावत और विजय बहुगुणा ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ वे लोग अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। विजय बहुगुणा ने विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर ऐसा कोई
 

उत्तराखंड विधासभा अध्यक्ष द्वारा विधानसभा सदस्यता समाप्त करने के फैसले के खिलाफ बागियों का नेतृत्व कर रहे हरक सिंह रावत और विजय बहुगुणा ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ वे लोग अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। विजय बहुगुणा ने विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर ऐसा कोई आदेश जारी हुआ है तो हम इसके खिलाफ अपील करेंगे। वहीं हरक सिंह रावत ने कहा कि हम स्पीकर के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे। (पढ़ें-बड़ी ख़बर | 9 बागी कांग्रेस विधायकों की सदस्यता समाप्त)

गौरतलब है कि रविवार दोपहर को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने दल बदल निरोधी कानून के तहत कांग्रेस के नौ बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त करने का फैसला लिया था। (पढ़ें-) इससे पहले रविवार दोपहर को उत्तराखंड में सियासी संकट के बीच राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था।  (पढ़ें-हरीश ऱावत के विश्वासमत से पहले उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू) वहीं हरीश रावत ने भी राष्ट्रपति शासन के फैसले को कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। (पढ़ें-उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के खिलाफ कोर्ट जाएंगे: हरीश रावत)