उत्तराखंड | कोरोना के डर से शव को हाथ लगाने नहीं आए लोग, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

दरअसल उत्तरकाशी के ग्राम छामकोट में एक व्यक्ति की अचानक मृत्यु हो गयी। युवक कुछ दिन पूर्व झारखण्ड से लौटा था। ऐसे में उसे कोरोना संक्रमित मानकर ग्रामीण उसे हाथ लगाने को राजी नहीं हुए।
 

ये भी पढ़ें- कोरोना | मुश्किल वक्त में देवदूत बनी उत्तराखंड पुलिस, आप भी करेंगे सलाम

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना संकट काल में उत्तराखंड पुलिस अलग-अलग तरह से लोगों की मदद कर रही है। अब उत्तरकाशी जिले में पुलिस ने एक शव का अंतिम संस्कार किया। यहां कोरोना संक्रमित होने के डर से लोग शव को हाथ लगाने नहीं आए तोतो पुलिस ने किया युवक का अंतिम संस्कार।

दरअसल उत्तरकाशी के ग्राम छामकोट में एक व्यक्ति की अचानक मृत्यु हो गयी। युवक कुछ दिन पूर्व झारखण्ड से लौटा था। ऐसे में उसे कोरोना संक्रमित मानकर ग्रामीण उसे हाथ लगाने को राजी नहीं हुए। सूचना पर पुलिस चौकी डुंडा से SI संजय शर्मा साथी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और इंसानियत का परिचय देते हुए पीपीई किट पहनकर कोविड गाइडलाइन के अनुसार मृतक का अंतिम संस्कार कराया।