फंस गए हरीश रावत, जांच में सही पाई गई स्टिंग वाली सीडी !
गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने इस कथित सीडी को जांच के लिए चंडीगढ़ की फॉरेंसिक लैब में भेजा था। बताया जा रहा है कि सीडी को एफएसएल जांच में सही पाया गया है। इस ख़बर के बाद हरीश रावत ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि इतने कम समय में सीडी की जांच हो गई। उन्होंने कहा कि मैं सीडी की जांच एक बार फिर से करवाने की मांग करुंगा। (पढ़ें-हरीश ऱावत के विश्वासमत से पहले उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू)