कपाट खुलने से पहले बदरीनाथ में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

उत्तराखंड के मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह और राज्यपाल के सलाहकार प्रकाश मिश्रा और रविन्द्र सिंह ने सोमवार को चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चार धाम यात्रा से पहले मंदिर की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि उत्तराखंड के चार धामों
 

उत्तराखंड के मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह और राज्यपाल के सलाहकार प्रकाश मिश्रा और रविन्द्र सिंह ने सोमवार को चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चार धाम यात्रा से पहले मंदिर की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि उत्तराखंड के चार धामों में से एक बदरीनाथ धाम मंदिर के कपाट इस साल 9 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। (पढ़ें-11 मई को खुलेंगे बदरीनाथ मंदिर के कपाट) इसी के मद्देनजर मुख्य सचिव और राज्यपाल के सलाहकारों ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पहले मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम पहुंचकर वहां पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया था। (पढ़ें-केदारनाथ में निर्माण कार्यों का मुख्य सचिव ने लिया जायजा)