अगर बजट को रद्द किया गया तो करूंगा 24 घंटे का उपवास : हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी सरकार की ओर से पेश बजट खारिज किया गया तो वे 24 घंटे का उपवास करेंगे। मंगलवार को देहरादून में मीडिया से मुखातिब होते हुए हरीश रावत ने कहा कि कहा कि 18 मार्च को बाकायदा बजट
 

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी सरकार की ओर से पेश बजट खारिज किया गया तो वे 24 घंटे का उपवास करेंगे। मंगलवार को देहरादून में मीडिया से मुखातिब होते हुए हरीश रावत ने कहा कि कहा कि 18 मार्च को बाकायदा बजट पास हो चुका है और उन्होंने जितनी घोषणाएं की थी, सभी इस बजट में शामिल है। (पढ़ें-सत्ता में आए तो हरीश रावत के भ्रष्टाचार की कराएंगे CBI जांच: BJP)

रावत ने कहा कि हमें पुष्ट और कुछ अपुष्ट सूत्रों से पता चला है कि विधानसभा में पारित बजट को खारिज करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। (पढ़ें-हरीश रावत ने गिराया उत्तराखंड का मान : खंडूरी)

हरीश रावत ने कहा कि हम केंद्र सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं कि उत्तराखंड की जनता ऐसे किसी कुत्सित प्रयास को स्वीकार नहीं करेगी। रावत ने कहा कि विधानसभा में पारित बजट उत्तराखंड की जनाकांक्षा का दस्तावेज है, इसे उत्तराखंड की विधानसभा में पारित किया गया है। संविधान इस बात को साफ कहता है कि विधानसभा अस्तित्व में और राज्य का बजट पास करना विधानसभा का ही अधिकार है। इसलिए इस बजट को रद्द करना, इसमें बदलाव करना विधानसभा के सदस्यों का अपमान है। रावत ने कहा कि क्योंकि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की तरफ से ऐसी धमकी मिली है तो इसे हमने गंभीरता से लिया है। (पढ़ें- राष्ट्रपति शासन के बाद क्या हैं संभावनाएं ?)