सत्ता में आए तो हरीश रावत के भ्रष्टाचार की कराएंगे CBI जांच: BJP

  1. Home
  2. Country

सत्ता में आए तो हरीश रावत के भ्रष्टाचार की कराएंगे CBI जांच: BJP

उत्तराखंड में सियासी संकट के बीज बोने से राष्ट्रपति शासन लागू होने के दौरान प्रदेश से बाहर रहे भाजपा विधायक सोमवार को आखिरकार देहरादून पहुंच ही गए। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने हरीस रावत व गोविंद कुंजवाल पर जमकर निशान साधा। भट्ट ने रावत व कुंजवाल पर लोकतंत्र की हत्या


सत्ता में आए तो हरीश रावत के भ्रष्टाचार की कराएंगे CBI जांच: BJP

सत्ता में आए तो हरीश रावत के भ्रष्टाचार की कराएंगे CBI जांच: BJPउत्तराखंड में सियासी संकट के बीज बोने से राष्ट्रपति शासन लागू होने के दौरान प्रदेश से बाहर रहे भाजपा विधायक सोमवार को आखिरकार देहरादून पहुंच ही गए। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने हरीस रावत व गोविंद कुंजवाल पर जमकर निशान साधा। भट्ट ने रावत व कुंजवाल पर लोकतंत्र की हत्या कने का आऱोप लगाते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन के फैसले को सही ठहराया। भटट् मे कुंजवाल की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लग गया था तो उन्होंने कि आधार पर बागी विधायकों की सदस्यता निरस्त की।(पढ़ें-उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन पर हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार से मांगा जवाब) (पढ़ें- राष्ट्रपति शासन के बाद क्या हैं संभावनाएं ?)

कराएंगे सीबीआई जांच

वहीं अजय भट्ट ने हरीश रावत को निशाने पर लेते हुए कहा कि रावत ने भ्रष्ट्राचार के नए रिकार्ड कायम किए हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों की खरीद फरोख्त की सीडी साबित करती है कि रावत सरकार बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार थे। भट्ट ने कहा कि रावत ने देवभूमि को विश्व में कलंकित करने का काम किया है। साथ ही भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो वे हरीश रावत के सीडी प्रकरण के साथ ही उनके एक-एक कारनामे की सीबीआई जांच करवाएंगे।  (पढ़ें-हरीश ऱावत के विश्वासमत से पहले उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू)  (पढ़ें-बड़ी खबर|बागी विधायकों ने किया हरीश रावत का स्टिंग)

सरकार बनाएगी भाजपा

सरकार गठन के सवाल पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व कहेगा तो वे सरकार बनाने के लिए भी तैयार हैं और चुनाव के लिए भी। (पढ़ें-CM रावत ने स्टिंग को बताया फर्जी, बागियों पर साधा निशाना)

गौरतलब है कि 18 मार्च को विधानसभा में हुए हंगामे के बाद भाजपा विधायक और कांग्रेस के नौ बागी विधायक राज्यपाल से मिले थे। उसी दिन, देर रात ही सभी भाजपा विधायक कांग्रेस के बागियों के साथ विमान से दिल्ली रवाना हो गए थे। जिसके बाद वे गुड़गांव के एख पांच सितारा होटल में ठहरे थे और वहां से भी जयपुर चले गए थे। राज्य में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद सोमवार को भाजपा विधायक करीब 10 दिन बाद वापस देहरादून पहुंचे। इस दौरान भाजपा विधायकों को जारदार स्वागत हुआ। (पढ़ें-चहेतों पर सरकारी खजाना लुटा रहे थे हरीश रावत: हरक सिंह रावत)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे