चहेतों पर सरकारी खजाना लुटा रहे थे हरीश रावत: हरक सिंह रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand

चहेतों पर सरकारी खजाना लुटा रहे थे हरीश रावत: हरक सिंह रावत

बगावत का झंडा बुलंद करके अपनी ही सरकार को मुश्किल में डालने वाले बागी कांग्रेसी हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के फैसले को सही ठहराते हुए हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा है। हरक सिंह ने उन पर हरीश रावत के भ्रष्टाचार के आरोपों को नकारते हुए कहा कि अगर मैं भ्रष्टाचार


चहेतों पर सरकारी खजाना लुटा रहे थे हरीश रावत: हरक सिंह रावत

चहेतों पर सरकारी खजाना लुटा रहे थे हरीश रावत: हरक सिंह रावतबगावत का झंडा बुलंद करके अपनी ही सरकार को मुश्किल में डालने वाले बागी कांग्रेसी हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के फैसले को सही ठहराते हुए हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा है। हरक सिंह ने उन पर हरीश रावत के भ्रष्टाचार के आरोपों को नकारते हुए कहा कि  अगर मैं भ्रष्टाचार में लिप्त था तो हरीश रावत ने मुझे हटाया क्यों नहीं, इसके लिए तो रावत दोषी हैं। हरक ने कहा सवाल तो हरीश रावत पर उठता है। (पढ़ें-#Uttarakhand | कोश्यारी ने राज्यपाल की भूमिका पर उठाए सवाल)

हरक सिंह रावत ने हरीश रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए अपने चहेतों पर सरकारी खजाना लुटा रहे थे। (पढ़ें-मोदी जी, सत्ता के मोह में जनादेश को रौंदना बंद कीजिए: राहुल गांधी) (पढ़ें-फंस गए हरीश रावत, जांच में सही पाई गई स्टिंग वाली सीडी !)

रावत ने कहा कि हरीश रावत की शहर पर उत्तराखंड में अवैध खनन का धंधा फल-फूल रहा था। हरीश रावत जितने दिन सत्ता में में रहते उत्तराखंड  को लूटते, इसलिए रावत को हटाना जरूरी था। हरेक ने कहा कि हम हरीश रावत को सत्ता से हटाने के अपने मकसद में कामयाब रहे। रावत ने कहा हमने जो किया उत्तराखंड की जनता केे हित में किया। (पढ़ें-हरीश ऱावत के विश्वासमत से पहले उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू) (पढ़ें-उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के खिलाफ कोर्ट जाएंगे: हरीश रावत)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे