कांग्रेस सरकारों को मनमाने ढंग से बर्खास्त किया जा रहा है: सोनिया गांधी
असम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तराखंड सियासी संकट को लेकर भाजपा और आरएसएस पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। सोनिया ने कहा कि अब उन्होंने सबसे खतरनाक साजिश शुरु कर दी है, जिस संविधान की शपथ ली है, एक संगठन के इशारे पर उसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं। सोनिया गांधी ने आगे कहा कि जनता द्वारा चुनी हुई कांग्रेस सरकारों को मनमाने ढंग से बर्खास्त किया जा रहा है, ये लोकतंत्र को खत्म करने का षड़यंत्र है। सोनिया ने कहा कि तानाशाही व्यवस्था कायम करने की कोशिश हो रही है जिससे हमारे देश के बुनियादी ढांचे को गंभीर खतरा है। (पढ़ें-ये है गणित- हरीश रावत बहुमत साबित कर पाएंगे या नहीं ?) (पढ़ें-हरीश रावत ने किया कोर्ट के फैसले का स्वागत, कहा- साबित करेंगे बहुमत)
गौरतलब है कि उत्तराखंड में 18 मार्च को नौ कांग्रेसी विधायकों की बगावत के बाद और हरीश रावत का एक विधायकों की खरीद –फरोख्त की कथित सीडी सामने आने के बाद केन्द्रीय कैबिनेट ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की थी। जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार करते हुए उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था। (पढ़ें-हरीश ऱावत के विश्वासमत से पहले उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू) हालांकि राष्ट्रपति शासन को कांग्रेस ने नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने हरीश रावत को 31 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है। (पढ़ें-हरीश रावत को कोर्ट से बड़ी राहत, 31 मार्च को साबित करना होगा बहुमत)