खेलों की प्रति उत्साह लाता है लोगों में मैत्री भाव: हरीश रावत

  1. Home
  2. Dehradun

खेलों की प्रति उत्साह लाता है लोगों में मैत्री भाव: हरीश रावत

बार एसोसिएशन देहरादून द्वारा आयोजित 12वीं राज्य स्तरीय बार एसोसियेशन क्रिकेट टूर्नामंट में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होने विजेता, उपविजेता टीमों एवं उत्कृष्ट खिलाडि़यों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि यहां के लोगो में खेल के प्रति गजब का उत्साह है यहीं


बार एसोसिएशन देहरादून द्वारा आयोजित 12वीं राज्य स्तरीय बार एसोसियेशन क्रिकेट टूर्नामंट में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होने विजेता, उपविजेता टीमों एवं उत्कृष्ट खिलाडि़यों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि यहां के लोगो में खेल के प्रति गजब का उत्साह है यहीं उत्साह लोगों में मैत्री भाव लाते है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक एवं संसदीय सचिव राजकुमार, भीम लाल आर्य, बार एसोशियेशन अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, सचिव अनिल गांधी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री श्री रावत ने राजपुर रोड़ स्थित बफैट काफी शाप में पंहुचकर जनता के बीच बैठकर काफी का आनन्द लिया तथा साथ ही वहां उपस्थित जनता से मुलाकात भी की।

इसी दौरान मुख्यमंत्री रावत को नटराज पब्लिकेशन के संचालक उपेन्द्र अरोड़ा ने पुस्तक भेंट करते हुए मुख्यमंत्री से पब्लिकेशन में आने का भी आग्रह किया। जिस पर मुख्यमंत्री रावत राजपुर रोड़ स्थित नटराज पब्लिकेशन पंहुचकर किताबे देखी। मुख्यमंत्री ने अपनी पंसदीदा कुछ पुस्तके भी खरीदी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub