भाजपा का बड़ा आरोप, सरकार के संरक्षण में हो रहा उगाही का काम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

भाजपा का बड़ा आरोप, सरकार के संरक्षण में हो रहा उगाही का काम

भाजपा ने राज्य की हरीश रावत सरकार पर उत्तराखंड में चल रही केन्द्र सरकार की योजनाओं में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया है। उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि काशीपुर-सितारगंज फोर लेन हाईवे के निर्माण में राज्य की कांग्रेस सरकार जानबूझकर असहयोग कर रही है। चौहान ने मुख्यमंत्री पर बड़ा


भाजपा ने राज्य की हरीश रावत सरकार पर उत्तराखंड में चल रही केन्द्र सरकार की योजनाओं में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया है। उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि काशीपुर-सितारगंज फोर लेन हाईवे के निर्माण में राज्य की कांग्रेस सरकार जानबूझकर असहयोग कर रही है। चौहान ने मुख्यमंत्री पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हरीश रावत के करीबी कुछ लोग हाईवे निर्माण में लगी कंपनी से उगाही कर रहे हैं और पैसा ना देने पर उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है, जिससे परेशान कंपनी के अधिकारियों ने नेशनल हाईवे अथारिटी को हाईवे का कान्ट्रैक्ट समाप्त करने के लिए खत लिखा है।

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कंपनी से उगाही कर रहे कुछ लोगों को बकायदा सरकारी संरक्षण प्राप्त है। हरीश रावत सरकार उत्तराखंड को बिहार बनाने में तुली हुई है। मुन्ना सिंह चौहान ने हाई निर्माण कर रही कंपनी से उगाही के मामले की सीबीआई जांच तक की मांग की है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub