सांसद तरुण विजय तेवा गांव को बनाएंगे विश्व ख्याति का आदर्श पर्यटन ग्राम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

सांसद तरुण विजय तेवा गांव को बनाएंगे विश्व ख्याति का आदर्श पर्यटन ग्राम

एक छोटे से गांव ने अचानक बड़े से सपने देखने शुरू किये है- क्योंकि इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये सपने ग्रामीणों तक बाँटें हैं तरुण विजय तेवा गांव को विश्व ख्याति का आदर्श पर्यटन ग्राम बनाएंगे आदर्श ग्राम तेवा में ३७ जिला स्तरीय अधिकारीयों के साथ सांसद तरुण विजय ने की बैठक


सांसद तरुण विजय तेवा गांव को बनाएंगे विश्व ख्याति का आदर्श पर्यटन ग्राम

एक छोटे से गांव ने अचानक बड़े से सपने देखने शुरू किये है- क्योंकि इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये सपने ग्रामीणों तक बाँटें हैं तरुण विजय तेवा गांव को विश्व ख्याति का आदर्श पर्यटन ग्राम बनाएंगे आदर्श ग्राम तेवा में ३७ जिला स्तरीय अधिकारीयों के साथ सांसद तरुण विजय ने की बैठक झील निर्माण, स्कूलों में कम्प्यूटर, सिँचाई नहर और बैंक शाखा के निर्णय

तेवा /देहरादून | बीजेपी सांसद तरुण विजय ने मसूरी से 30 किमी दूर ग्राम तेवा में 37 जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण ग्राम सभा की बैठक ली और इस ग्राम को केवल उत्तराखंड का ही नहीं बल्कि देश के प्रसिद्ध पर्यटन गांव के रूप में विकसित करने की योजनाओ पर विचार किया। उन्होंने यहां ग्राम पर्यटन विकसित कर अंतर्रराष्ट्रीय पर्यटकों को इस मार्ग से गढ़वाल की अनछुई प्राकृतिक विरासत देखने हेतु आकृष्ट करने की तीन योजनाएं स्व्वीकृत कीं। पहली- सत्तर लाख की लiगत से झील का निर्माण, दूसरी-ग्राम पर्यटन विकास हेतु युवकों के लिए कौशल प्रशिक्षण और तीसरी- दुगड्डा -तेवा सड़क मार्ग का डामरीकरण।

सांसद तरुण विजय तेवा गांव को बनाएंगे विश्व ख्याति का आदर्श पर्यटन ग्राम

इसके साथ ही सांसद तरुण विजय ने 33 विभिन्न योजनाओं -झील निर्माण, स्कूलों में कम्प्यूटर, सिंचाई नहर और बैंक शाखा पर प्रशासन से वार्ता कर स्वीकृति दिलवाई तथा प्रत्येक योजना की पूर्ती हेतु तिथियां भी निर्धारित की।

अभी तक सांसद तरुण विजय अपनी सांसद निधि से तेवा में 55 लाख रुपये समस्या सामुदायिक भवन, स्थानीय स्कूल में कम्प्यूटर ,प्राचीन नाग देवता मंदिर के सौंदर्यीकरण आदि के लिए दे चुके हैं उन्होंने स्थानीय रुग्ण नागरिकों की सहायता के लिए एक फ़ोर्स ब्रांड की मजबूत एम्बुलेंस भी देने का प्रस्ताव स्वीकृत किया।

सांसद तरुण विजय तेवा गांव को बनाएंगे विश्व ख्याति का आदर्श पर्यटन ग्राम

इस गांव में आज तक न कोई उत्तराखंड का सांसद आया न ही कभी जिला स्तरीय अधिकारीयों की बैठक हुई। यह वह गांव है जहां तेरहवी शती का अद्भुत प्राचीन शैली का नाग मंदिर है और जहां से नाग टिब्बा के लिए एक अनिर्वचनीय सुन्दर मार्ग है, जो प्रायः पर्यटन विश्व से अछूता है। इस गांव की लगभग आधी जनसंख्या अनुसूचित जाति के नागरिकों की है, पर निकट तम चिकित्सा केंद्र पंद्रह किमी है कोई बैंक शाखा नहीं है

सांसद तरुण विजय ने कहा कि भारत ग्राम स्वराज्य के कारण ही अविजेय रहा है तेवा ग्राम में स्थानीय सहयोग से स्वावलम्बी स्वराज्य की ओऱ बढ़ने का प्रयास करेंगे। तरुण विजय ने कहा कि एक छोटे से गांव ने अचानक बड़े से सपने देखने शुरू किये है- क्योंकि इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये सपने ग्रामीणों तक बांटें हैं।

इस महत्वपूर्ण बैठक का संयोजन सांसद प्रतिनिधि भोला सिंह परमार ने किया. बैठक में विशेष अतिथि के रूप में विधायक महावीर सिंह रांगढ़, तरुण विजय के प्रदेश स्तरीय सांसद प्रतिनिधि जोगिन्दर पुंडीर एवं विश्व ख्याति के चित्रकार यशवंत दत्त जी थे. टिहरी के सभी विभागों से सैंतीस जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे