अंडर-19 वर्ल्ड कप: श्रीलंका ने दी इंग्लैंड को शिकस्त, सेमीफाइनल में होगा टीम इंडिया से मुकाबला

  1. Home
  2. Sports

अंडर-19 वर्ल्ड कप: श्रीलंका ने दी इंग्लैंड को शिकस्त, सेमीफाइनल में होगा टीम इंडिया से मुकाबला

मीरपुर: भारतीय टीम आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी, जिसने इंग्लैंड पर छह विकेट की जीत से अंतिम चार में प्रवेश किया। श्रीलंका ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को महज 184 रन के अंदर समेट दिया और फिर यह आसान लक्ष्य 36वें ओवर में ही हासिल कर लिया। वानिडु


मीरपुर: भारतीय टीम आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी, जिसने इंग्लैंड पर छह विकेट की जीत से अंतिम चार में प्रवेश किया। श्रीलंका ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को महज 184 रन के अंदर समेट दिया और फिर यह आसान लक्ष्य 36वें ओवर में ही हासिल कर लिया। वानिडु हसारंगा ने तीन विकेट हासिल किये जिसके बाद अविष्का फर्नांडो ने 96 गेंद में 95 रन की पारी खेली, जिससे श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचा। रविवार को मीरपुर में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और उनकी पूरी टीम 49.2 ओवर महज 184 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इंग्लैंड की ओर से सीजे टेलर ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली। वहीं, श्रीलंका की ओर से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए डी. सिल्वा ने 10 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। असिथा फर्नांडो ने भी 2 विकेट झटके। 185 रनों के लक्ष्य को श्रीलंकाई टीम ने सिर्फ 4 विकेट खोकर महज 35.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया। श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नांडो ने 11 चौके और एक छक्के की मदद से 96 गेंदों में 95 रन बनाए। अविष्का को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे