आजम खान बोले- बंद कमरे में हुई थी मोदी-दाऊद की मीटिंग, सरकार ने नकारा

  1. Home
  2. Country

आजम खान बोले- बंद कमरे में हुई थी मोदी-दाऊद की मीटिंग, सरकार ने नकारा

केंद्र सरकार ने यूपी सरकार के मंत्री आजम खान के इस आरोप को ‘गलत और बेबुनियाद’ करार देते हुए खारिज कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के दिन अपने लाहौर दौरे के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से मुलाकात की थी। आजम खान के दावे पर


आजम खान बोले- बंद कमरे में हुई थी मोदी-दाऊद की मीटिंग, सरकार ने नकारा

आजम खान बोले- बंद कमरे में हुई थी मोदी-दाऊद की मीटिंग, सरकार ने नकाराकेंद्र सरकार ने यूपी सरकार के मंत्री आजम खान के इस आरोप को ‘गलत और बेबुनियाद’ करार देते हुए खारिज कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के दिन अपने लाहौर दौरे के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से मुलाकात की थी।

आजम खान के दावे पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, ‘कुछ बयान दिए गए हैं कि प्रधानमंत्री ने 25 दिसंबर 2015 को लाहौर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास पर दाउद इब्राहिम से मुलाकात की थी। ये बयान निराधार, बेबुनियाद और पूरी तरह गलत हैं।’ भाजपा ने जहां आजम को आड़े हाथ लिया। आजम खान ने कहा था, ‘प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़कर पाकिस्तान का दौरा किया। वह वहां दाउद से भी मिले। वह (मोदी) इसे नकार देंगे। मेरे पास पक्के सबूत हैं। बंद दरवाजे के पीछे उन्होंने किन सब से मुलाकात की?’ उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने कहा कि पिछले 25 दिसंबर को जब प्रधानमंत्री मोदी ने शरीफ के आवास पर उनसे, उनकी पत्नी और उनकी बेटियों से मुलाकात की तो उस वक्त वहां दाउद इब्राहिम भी मौजूद था।

भाजपा नेता सुधांशु मित्तल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा कि वह ‘तुरंत’ मंत्री आजम खान को बर्खास्‍त करें। मित्तल ने कहा, ‘यदि अखिलेश वाकई गंभीर हैं तो उन्हें सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले और देश को बदनाम करने वाले नेता को तुरंत बर्खास्‍त करना चाहिए। मैं स्तब्ध हूं।’

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे