आस्ट्रेलिया के अपने अनुभवी को अपनी अगली पारियों में दिखाना चाहता हूं: मनीष पांडे

  1. Home
  2. Sports

आस्ट्रेलिया के अपने अनुभवी को अपनी अगली पारियों में दिखाना चाहता हूं: मनीष पांडे

नई दिल्ली: मनीष पांडे का मानना है कि आस्ट्रेलिया के उनके शानदार प्रदर्शन से उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को फायदा पहुंचेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की आगामी टी20 श्रृंखला में इस प्रदर्शन को दोहरा पाएंगे। कुछ लोगों ने सोचा था कि सिडनी में पांचवें और अंतिम वनडे में नाबाद 104 रन की


नई दिल्ली: मनीष पांडे का मानना है कि आस्ट्रेलिया के उनके शानदार प्रदर्शन से उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को फायदा पहुंचेगा।  उन्होंने उम्मीद जताई कि वह श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की आगामी टी20 श्रृंखला में इस प्रदर्शन को दोहरा पाएंगे। कुछ लोगों ने सोचा था कि सिडनी में पांचवें और अंतिम वनडे में नाबाद 104 रन की पारी खेलकर भारत को दौरे पर पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद पांडे टी20 के लिए टीम में बरकार रखा जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ लेकिन उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 के लिए टीम में शामिल किया गया है जो आईसीसी विश्व टी20 से पहले अहम श्रृंखला होगी। पांडे ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतक जड़ना हमेशा बड़ी उपलब्धि होती है और यह मेरा पहला शतक है। बड़े पैमाने पर देखूं तो मैं कहूंगा कि यह मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर की काफी अच्छी शुरूआत है।’ पांडे ने कहा, ‘मैंने भारत के लिए खेलने का लंबा इंतजार किया और मुझे अंतिम वनडे में वह मौका मिला जिसकी मुझे तलाश थी। मैं सामान्य तौर पर इसी तरह बल्लेबाजी करता हूं। मैं मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता था और मुझे लगता है कि मैने ऐसा किया। इसलिए अच्छा काम किया लेकिन मैं आगामी मैचों में इसी प्रदर्शन पर निर्भर नहीं रहूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आस्ट्रेलिया के अपने अनुभवी को अपनी अगली पारियों में दिखाना चाहता हूं और इसी तरह खेलने की कोशिश करूंगा। लेकिन हां, मैंने आस्ट्रेलिया में जो किया उससे निश्चित तौर पर मेरा मनोबल बढ़ेगा।’

उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया में समय काफी अच्छा रहा। पहले दो मैचों में मुझे बल्लेबाजी का अधिक मौका नहीं मिला क्योंकि शीर्ष क्रम हमारे लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। इसलिए मैं सीनियर खिलाड़ियों को देखकर सीख रहा था, खेल को समझने की कोशिश कर रहा था। कुल मिलाकर मुझे आस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करना पसंद है। अगर आपका पुल अच्छा है और आप तेज गति का सामना कर सकते हो तो मुझे लगता है कि वहां बल्लेबाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ विकेट हैं।’’

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे