टी-20 | श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर भारत ने जीती सीरीज

  1. Home
  2. Sports

टी-20 | श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर भारत ने जीती सीरीज

विशाखापट्टनम में आर अश्विन (4-8) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने जीत के लिए जरूरी 83 रन 13.5 ओवरों में बना


टी-20 | श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर भारत ने जीती सीरीज

टी-20 | श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर भारत ने जीती सीरीजविशाखापट्टनम में आर अश्विन (4-8) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने जीत के लिए जरूरी 83 रन 13.5 ओवरों में बना लिए। रोहित शर्मा (13) रन पर आउट हुए लेकिन रांची में तूफानी अर्धशतक लगाने वाले शिखर धवन (नाबाद 46) ने एक बार फिर अपने बल्ले की चमक दिखाई।

रोहित का विकेट 29 रनों के कुल योग पर गिरने के बाद धवन ने अजिंक्य रहाणे (नाबाद 22) के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाने का काम किया। भारत को 37 गेंदें शेष रहते जीत मिली। यह शेष गेंदों की संख्या के लिहाज से भारत की अब तक सबसे बड़ी जीत है मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 18 ओवरों में 82 रनों पर सीमित कर दिया। भारत की ओर से टी-20 मैचों में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले रविचंद्रन अश्विन के अलावा सुरेश रैना ने दो सफलता हासिल की। रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा ने एक-एक विकेट लिया। अश्विन ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। एक समय मेहमानों ने 21 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हालांकि दासुन शनाका (19) और सेकुगे प्रसन्ना (9) ने 27 रन जोड़े। प्रसन्ना 48 के कुल योग पर आउट हुए। इसके बाद भी मेहमान टीम ने लगातार विकेट गंवाए। अश्विन ने अपने चार ओवर के कोटे में एक मेडन सहित 8 रन देकर चार विकेट लिए। भारत ने रांची में शुक्रवार को हुए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 69 रनों से करारी शिकस्त दे कर श्रृंखला में 1-1 से बराबरी की थी। पुणे में हुआ पहला टी-20 मैच भारत हार गया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे