डी वार्मिंग डे | CM हरीश रावत ने खटीमा मामले की जांच के दिए आदेश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

डी वार्मिंग डे | CM हरीश रावत ने खटीमा मामले की जांच के दिए आदेश

गुरुवार को मुख्यमंत्री ने खटीमा में डी वार्मिंग डे पर दवा खाने से बीमार हुए बच्चों को देखने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। सीएम रावत ने बच्चों का हाल जाना और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मामले की जांच कर एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जनसंवाद यात्रा के तहत खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री


डी वार्मिंग डे | CM हरीश रावत ने खटीमा मामले की जांच के दिए आदेश

डी वार्मिंग डे | CM हरीश रावत ने खटीमा मामले की जांच के दिए आदेशगुरुवार को मुख्यमंत्री ने खटीमा में डी वार्मिंग डे पर दवा खाने से बीमार हुए बच्चों को देखने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। सीएम रावत ने बच्चों का हाल जाना और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मामले की जांच कर एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जनसंवाद यात्रा के तहत खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण के लिए 31 मार्च तक का समय रखा है। राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण के बाद सरकार आंदोलनकारियों को पेंशन देगी। साथ ही उत्तराखंड के शहीदों के परिजनों की समस्याओं के लिए सरकार ने 16 फरवरी को देहरादून में उन्हें आमंत्रित किया है, जिसमें उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। सीएम रावत ने खटीमा में शमशानघाट निर्माण,  वर्ष 2017-18 में ग्राम दाहढाकी में पुल निर्माण, कंजाबाग में पानी की निकासी हेतु नाली निर्माण, झाऊपरसा में पुल निर्माण, इस्लाम नगर हाई स्कूल का उच्चीकरण वर्ष 2016-17 में करने की भी घोषणा की। इस दौरान किसानों की खटीमा राईस मिल द्वारा किसानों के धान का भुगतान ना किए जाने की शिकायत पर सीएम रावत ने जिलाधिकारी एवं एसएसपी को को राईस मिल मालिक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए किसानों का भुगतान कराने के निर्देश दिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे