हरिद्वार-ऋषिकेश और देहरादून को जोड़ेगी मेट्रो : CM हरीश रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

हरिद्वार-ऋषिकेश और देहरादून को जोड़ेगी मेट्रो : CM हरीश रावत

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार को अर्धकुम्भ मेले के अन्तर्गत हरिद्वार में 45.18 करोड़ लागत की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही पत्रकारों की सुविधा के लिए स्थापित मीडिया सेंटर का भी शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि स्थाई प्रकृति के कार्य समय सीमा में पूर्ण कर लिए गए हैं, जिससे


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार को अर्धकुम्भ मेले के अन्तर्गत हरिद्वार में 45.18 करोड़ लागत की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही पत्रकारों की सुविधा के लिए स्थापित मीडिया सेंटर का भी शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि स्थाई प्रकृति के कार्य समय सीमा में पूर्ण कर लिए गए हैं, जिससे हरिद्वार को अर्द्धकुम्भ ही नहीं बल्कि आने वाले कुम्भ में भी बड़ी राहत मिलेगी। हिल बाईपास पुल का निर्माण एक वैकल्पिक पुल के रूप में होने से शहर में जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगा।

अर्द्ध कुम्भ में जन सुविधा के लिए 5 स्थाई पुलों का निर्माण किया गया है। रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार से अर्द्ध कुम्भ के लिए आर्थिक सहायता मिलने पर जगजीतपुर को श्यामपुर से जोड़ने वाले पुल का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी समय में हरिद्वार से ऋषिकेश तक आस्था पथ का विस्तारीकरण एवं हरिद्वार, ऋषिकेश एवं देहरादून को मेट्रो से जोड़ा जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे