लापरवाही | 99 की जगह दिए 0 नंबर, 10 दिन में 12वीं के 21 छात्रों ने की आत्महत्या

  1. Home
  2. Country

लापरवाही | 99 की जगह दिए 0 नंबर, 10 दिन में 12वीं के 21 छात्रों ने की आत्महत्या

तेलंगाना (उत्तराखंड पोस्ट) तेलंगाना में 12वीं के रिजल्ट के जारी होने के 10 दिन के अंदर 21 स्टूडेंट्स की मौत की खबर आ चुकी है। आपको बता दें कि तेलंगाना बोर्ड से करीब 10 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी जिसमें से तीन लाख फेल हो गए थे, जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में


तेलंगाना (उत्तराखंड पोस्ट) तेलंगाना में 12वीं के रिजल्ट के जारी होने के 10 दिन के अंदर 21 स्टूडेंट्स की मौत की खबर आ चुकी है। आपको बता दें कि तेलंगाना बोर्ड से करीब 10 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी जिसमें से तीन लाख फेल हो गए थे, जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में रिजल्ट में गड़बड़ी की बात की गई थी।

26 अप्रैल तक 18 छात्रों की आत्महत्या के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की थी। आयोग ने पूछा था क्यों प्रशासन ने हैदराबाद की निजी कंपनी ग्लोबलरेना टेक्नोलाजी को परीक्षा एनरोलमेंट का ठेका दिया जबकि पहले इसे किसी सरकारी एजेंसी को ही दिया जाता था।

आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव एसके जोशी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में इसकी रिपोर्ट मांगी थी। पूछा था आरोपियों के खिलाफ क्या किया गया और पीड़ित परिवारों की कैसे मदद की गई। दरअसल, ग्‍लोबरेना टेक्‍नोलॉजी का ट्रैक रिकॉर्ड अच्‍छा नहीं रहा है और उसके खिलाफ कई शिकायते भी दर्ज हैं।

तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) इंटरमीडिट के नतीजों को देखते हुए राज्‍य सरकार ने इस साल परीक्षा में फेल हुए 3 लाख से ज्‍यादा छात्रों की कॉपियों को दोबारा जांचने का आदेश दे दिया था।

12वीं में फेल हुए स्टूडेंट्स में एक गज्जा नाव्‍या को तेलगु पेपर में 0 अंक प्राप्‍त हुए थे। नाव्‍या ने अपना तेलुगू पेपर री-इवैल्‍युएशन के लिया दिया। री-इवैल्‍युएशन करने पर नाव्‍या को जिस पेपर में 0 अंक दिखाया गया था, उसमें 99 अंक मिले थे।

तेलंगाना पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा एक जनहित याचिका के आधार पर, उच्च न्यायालय ने मंगलवार को TSBIE को असफल छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं को फिर से जांचने के लिए भी कह चुका है। तेलंगाना शिक्षा विभाग ने अदालत को बताया था कि इस प्रक्रिया में कम से कम दो महीने लगेंगे और कहा कि वह चर्चा के बाद जवाब प्रस्तुत करेगा।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

मारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे