कम दाम में मिलेगा शुद्ध भोजन, 100 इंदिरा अम्मा कैंटीन खोलेगी सरकार

  1. Home
  2. Dehradun

कम दाम में मिलेगा शुद्ध भोजन, 100 इंदिरा अम्मा कैंटीन खोलेगी सरकार

इन्दिरा अम्मा भोजनालय, ट्रांसपोर्ट नगर सहारनपुर रोड़ की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हमने एक वर्ष पूर्व महिला सशक्तिकरण व कम कीमत पर निर्धन वर्ग को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की अवधारणा के साथ इंदिरा अम्मा कैंटीन आरम्भ की थी यह आज उत्तराखण्ड की पहचान बन


DEMO PIC

इन्दिरा अम्मा भोजनालय, ट्रांसपोर्ट नगर सहारनपुर रोड़ की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हमने एक वर्ष पूर्व महिला सशक्तिकरण व कम कीमत पर निर्धन वर्ग को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की अवधारणा के साथ इंदिरा अम्मा कैंटीन आरम्भ की थी यह आज उत्तराखण्ड की पहचान बन गई है।

इस सफलता से प्रेरित होकर राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष 100 और इंदिरा अम्मा कैंटीन आरम्भ करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने इस प्रयास हेतु एमडीडीए की प्रंशसा की तथा इस क्षेत्र व एक अन्य स्थान पर दो नई कैंटीन खोलने के निर्देश मौके पर ही दिए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने इंदिरा अम्मा भोजनालय से जुड़ी सभी महिलाओं तथा राज्य भर के महिला स्वयं सहायता समूहों को उनके प्रशंसनीय संगठित प्रयासों के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह अत्यन्त प्रसन्नता कि बात है कि सेराफिना सेवा केन्द्र व सेराफिना स्वयं सहायता समूह ने महिलाओं को संगठित करने के मिशन में मदर सेल्फ हेल्प ग्रुप की भूमिका निभायी हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे