राष्ट्रीय राजमार्ग की तरह विकसित होंगे प्रदेश के ये 13 मोटर मार्ग !

  1. Home
  2. Country

राष्ट्रीय राजमार्ग की तरह विकसित होंगे प्रदेश के ये 13 मोटर मार्ग !

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गड़करी को पत्र लिखकर उत्तराखंड में स्थित 13 मोटर मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्गों के तौर पर विकसित किए जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने हरिद्वार में नमामि गंगा के कार्यक्रम के अवसर पर आपसी विचार विमर्श में गड़करी द्वारा व्यक्त की गई सहमति का


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गड़करी को पत्र लिखकर उत्तराखंड में स्थित 13 मोटर मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्गों के तौर पर विकसित किए जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने हरिद्वार में नमामि गंगा के कार्यक्रम के अवसर पर आपसी विचार विमर्श में गड़करी द्वारा व्यक्त की गई सहमति का संदर्भ देते हुए कहा कि राज्य में कुछ सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्गो के रूप में विकसित करने से उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कनेक्टीवीटी बढ़ेगी और राज्य के विकास में तेजी आएगी।

मुख्यमंत्री रावत ने अपने पत्र में कुल 13 मोटर मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्गों के तौर पर विकसित किए जाने का अनुरोध किया है। इनमें कौड़ियाला-व्यासघाट-सतपुली-पाबौ-नागचुखाल-मैहरचैरी(170किमी), मारचुला-भिक्यासैंण -टीपोला-गगास-बीन्टाल-सोमेश्वर-गिरिचीना-बागेश्वर(140किमी), क्यूटी-शामा-ग्वालदम-काशीनगर-मैहलचैरी(140किमी), मुनस्यारी-मिलन-ओल्डढुंग-बैमरासा-परीताल-उटाधूरा-टोपीढुंगा-चुढांग-सुमाना-मलारी(80किमी), धरांसु-लम्बगांव- राजाखेत-घनसाली-बूढ़ाकेदार(220किमी),पीठसैंण-देघाट-मेहरोली-बाजखेत-करपटिया-किंगरी-भरीखाल-मारचुला (90किमी), सुवाखोली से थत्यूड़ तक लिंक रोड़(45किमी), त्यूली-मौरी-पुरोला-नौगांव(83किमी),गरजिया-बेतालघाट-खैरना(65किमी),मरचुला-डौटियाल-सरायीखे उपराईखाल (80किमी) , मासी-जाली-रानीखेत(63किमी), ऊखीमठ –चौपता-मण्डल- गोपेश्वर-चमोली(84 किमी) व दुगड्डा-मेदावन-हल्दुखाल-चिंडखाल-शंकरपुर(80 किमी) मोटर मार्ग शामिल है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे