केदारघाटी में चार दिन के तलाशी अभियान में मिले 20 नर कंकाल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

केदारघाटी में चार दिन के तलाशी अभियान में मिले 20 नर कंकाल

केदारघाटी में नर कंकाल खोजने के लिए रवाना हुई एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस की 7 टीमें चार दिन के अभियान के बाद वापस लौट आई हैं। इस दौरान एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस की इन टीमों ने गरूडचट्टी-देवविष्णु-गोमुखडा-गौरीगांव, वासुकीताल-पावजंगल, ट्रैक पर कुल 20 नर कंकाल बरामद किए। इन सभी नर कंकालों का नियमानुसार पंचायतनामा , फोटोग्राफी


केदारघाटी में नर कंकाल खोजने के लिए रवाना हुई एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस की 7 टीमें चार दिन के अभियान के बाद वापस लौट आई हैं।

इस दौरान एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस की इन टीमों ने गरूडचट्टी-देवविष्णु-गोमुखडा-गौरीगांव, वासुकीताल-पावजंगल, ट्रैक पर कुल 20 नर कंकाल बरामद किए। इन सभी नर कंकालों का नियमानुसार पंचायतनामा , फोटोग्राफी व डी एन ए सैम्पल लेने की कार्यवाही पूरी हो गई है, जिसके बाद मंगलवार को सोनप्रयाग में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले केदारनाथ ट्रेकिगं रुट पर 31 नर कंकाल मिले थे, इसको लेकर प्रदेश में जमकर सियासत भी हुई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केदारघाटी में नर कंकालों की तलाशी के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे