‘नीट टू’ का पेपर लीक करने का दावा करने वाले गिरोह के पांच गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

‘नीट टू’ का पेपर लीक करने का दावा करने वाले गिरोह के पांच गिरफ्तार

नीट टू पेपर लीक कराने का दावा करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न राज्यों के परीक्षार्थी को पेपर लीक का डेमो देते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी दिल्ली जबकि दो बिहार के हैं। उत्तराखंड पुलिस को तीन दिन पहले हल्द्वानी में नीट टू


नीट टू पेपर लीक कराने का दावा करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न राज्यों के परीक्षार्थी को पेपर लीक का डेमो देते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी दिल्ली जबकि दो बिहार के हैं।
उत्तराखंड पुलिस को तीन दिन पहले हल्द्वानी में नीट टू के परीक्षा का पेपर लीक कराने की खुफिया सूचना मिली थी। जानकारी थी कि एक गिरोह ने सैकड़ों परीक्षार्थियों को पेपर लीक के वादे के साथ यहां बुलाया है। इनके होटल में ठहरने की संभावना है। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने क्षेत्र के होटलों में मुखबिरों का जाल बिछा दिया।
इसी बीच पता चला कि हल्द्वानी के कुछ होटलों में नीट टू के परीक्षार्थी रूके हैं। 23 जुलाई की सुबह और शाम के बीच सभी परीक्षार्थी होटल से चले गए। उनकी लोकेशन रामनगर में ट्रैस हुई। यहां वे एक रिसॉर्ट में ठहरे थे। परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद थे।

तड़के तीन बजे पुलिस फोर्स ने रिसॉर्ट के डायनिंग हॉल में छापा मारकर पेपर लीक करा रहे लोगों और परीक्षार्थियों को पकड़ लिया। एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजय कुमार प्रभात निवासी शेखपुरा, बिहार, निशात अहमद सेक्टर 11, नई दिल्ली और अजय कुमार सिन्हा निवासी रोहताश, बिहार हैं। परीक्षार्थी से पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। इनमें बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, दिल्ली, उप्र आदि राज्यों के परीक्षार्थी हैं। आरोपी कई परीक्षार्थी से एडवांस रुपया और चेक भी ले चुके थे। इन्होंने दिल्ली और बिहार के खातों में रुपया ट्रांसफर किया है। हल्द्वानी के सात परीक्षा केंद्रों में 4600 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
पकडे गए आरोपियों ने गिरोह में दो अन्य लोगों के भी शामिल होने की जानकारी दी। जिस पर रामनगर पुलिस ने हल्द्वानी पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने सिंधी चौराहा होटल मोती टावर से आरोपियों को गिरफ्तार कर किया। आरोपियों के नाम विकास कुमार निवासी छपरा व दिनेश प्रसाद पटना बिहार हैं। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल मिले हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, परीक्षार्थियों ने पूछताछ में बताया कि पेपर में पास होने के एवज में उन्होंने एक लाख से लेकर दो-दो लाख तक का सौदा किया था। आरोपियों की प्लानिंग थी कि पेपर होने से पहली रात रिजॉर्ट में वे परीक्षार्थियों को पढ़ायेंगे। फिर अगले रोज उन्हें गाड़ी से हल्द्वानी परीक्षा स्थल तक पहुंचा देंगे, लेकिन इससे पहले पुलिस को इसकी भनक लग गई और बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे