आइएमए की मुख्यधारा में शामिल हुए 64 कैडेट्स
देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) की 109 वीं ग्रेजुएशन सेरेमनी के मौके पर 64 कैडेट आइएमए की मुख्यधारा में शामिल हो गए। ये सभी कैडेट अकादमी में एक साल का कड़ा प्रशिक्षण लेकर सेना में अधिकारी के रूप में पदार्पण करेंगे। आइएमए के कमांडेंट ले जनरल एसके उपाध्याय ने आर्मी कैडेट कॉलेज
देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) की 109 वीं ग्रेजुएशन सेरेमनी के मौके पर 64 कैडेट आइएमए की मुख्यधारा में शामिल हो गए।
ये सभी कैडेट अकादमी में एक साल का कड़ा प्रशिक्षण लेकर सेना में अधिकारी के रूप में पदार्पण करेंगे।
आइएमए के कमांडेंट ले जनरल एसके उपाध्याय ने आर्मी कैडेट कॉलेज के कैडेटों को ग्रेजुएट्स की उपाधि व अवार्ड दिए। 32 कैडेट ह्यूमिनिटीज स्ट्रीम और 32 साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएट बने। कॉलेज से पासआउट होने के बाद यह कैडेट आइएमए में एक साल का प्रशिक्षण लेंगे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे