उत्तराखंड में कोरोना के 749 एक्टिव केस, अब तक 38 कोरोना संक्रमितों की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड में कोरोना के 749 एक्टिव केस, अब तक 38 कोरोना संक्रमितों की मौत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिलहाल थमती नहीं दिख रही है। कोरोना संक्रमण के नए मामले आने का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना संक्रमण के 32 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2823 तक पहुंच गई है। रविवार का हेल्थ


उत्तराखंड में कोरोना के 749 एक्टिव केस, अब तक 38 कोरोना संक्रमितों की मौत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिलहाल थमती नहीं दिख रही है। कोरोना संक्रमण के नए मामले आने का सिलसिला जारी है।

उत्तराखंड में रविवार को कोरोना संक्रमण के 32 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2823 तक पहुंच गई है।

रविवार का हेल्थ बुलेटिन- नैनीताल जिले में 14 नए केस, देहरादून जिले में 10 नए केस, टिहरी जिले में 4 नए केस, चमोली जिले में 2 नए केस तो चंपावत और रुद्रप्रयाग जिले में एक-एक नया केस सामने आया है।

749 एक्टिव केस- उत्तराखंड में कोरोना के 2823 केस अब तक सामने जरुर आ चुके हैं लेकिन अच्छी बात ये है कि इनमें से 2018 संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं और वर्तमान में कोरोना के सिर्फ 749 एक्टिव केस हैं।

 

38 की मौत- वहीं उत्तराखंड में अब तक कोरोना संक्रमित 38 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि इनकी मौत की वजह कोरोना नहीं रही।

रिकवरी रेट- रिकवरी रेट की बात करें तो प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 71.48 प्रतिशत है। वहीं कोरोना के अब तक जितने सैंपल टेस्ट किए गए हैं, उनमें से सिर्फ 4.81 फीसदी लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

नीचे देखिए अब तक किस जिले में सामने आए कितने केस- 

उत्तराखंड में कोरोना के 749 एक्टिव केस, अब तक 38 कोरोना संक्रमितों की मौत

उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशख़बरी, नीचे वीडियो में जानिए-

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub