राज्य के डिग्री कॉलेजों में 850 प्रवक्ता के पदों पर जल्द होगी भर्ती

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

राज्य के डिग्री कॉलेजों में 850 प्रवक्ता के पदों पर जल्द होगी भर्ती

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] नैनीताल जिले के रामनगर पहुँचे उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओ के संग एक बैठक का आयोजन किया और सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के हर एक डिग्री कॉलेजों में नई बिल्डिंग बनायी


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] नैनीताल जिले के रामनगर पहुँचे उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओ के संग एक बैठक का आयोजन किया और सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।

उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के हर एक डिग्री कॉलेजों में नई बिल्डिंग बनायी जाएंगी। साथ ही कॉलेजों में साढ़े 850 लेक्चरारों की कमी को बहुत जल्द पूरा कर दिया जायेगा। इसके लिए उन्होंने बीस दिन के भीतर लोक सेवा आयोग से लेक्चरारों की विज्ञप्तियाँ निकलवाने की बात भी कही।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश के दस महाविद्यालयो को देश की रैंकिंग लाने का है। उन्होंने कहा की प्रदेश में अनुसूचित जाती,जनजाति के वह बच्चे जो पीसीएस और आईएएस और आई.आई.टी की कोचिंग लेना चाहते है उन्हें प्रदेश सरकार निशुल्क कोचिंग शिक्षा विभाग के द्वारा कराई जायेगी। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे