अाचार्य बालकृष्ण ने बताई पतंजलि की नई रणनीति, जिसे जानने के बाद MNCs होंगी परेशान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

अाचार्य बालकृष्ण ने बताई पतंजलि की नई रणनीति, जिसे जानने के बाद MNCs होंगी परेशान

हरिद्वार(उत्तराखंड पोस्ट) पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आने वाले वर्ष में पतंजलि को देश के उद्योगों में शीर्ष पर लाने का उपक्रम प्रारंभ हो जाएगा। स्वदेशी के दम पर पतंजलि कई क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। यद्यपि कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां पतंजलि के सामने अभी से शीर्षासन करने लगी हैं, तथापि किसी


हरिद्वार(उत्तराखंड पोस्ट) पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आने वाले वर्ष में पतंजलि को देश के उद्योगों में शीर्ष पर लाने का उपक्रम प्रारंभ हो जाएगा। स्वदेशी के दम पर पतंजलि कई क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। यद्यपि कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां पतंजलि के सामने अभी से शीर्षासन करने लगी हैं, तथापि किसी को गिराने का कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है।

अगले वर्ष के लिए नई कार्ययोजना बनाने के बाद आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि पतंजलि के उद्योगों ने कई क्षेत्र में प्रवेश किया है। जबसे बहुराष्ट्रीय वितरण कंपनियों के साथ साझेदारी की गई है, तब से विदेशों में कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां तक स्वदेश का सवाल है, पतंजलि कई क्षेत्र में शीर्ष पर है। यद्यपि हम नहीं चाहते कोई कंपनी अपना कारोबार खो बैठे, फिर भी स्वदेशी के माध्यम से शुद्घ सामान देश को उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि विश्व में सबसे तेज आगे बढ़ने का श्रेय भारत को मिला है।संयोग से यह श्रेय भारत की पतंजलि के नाम है।

 उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि जनता का विश्वास पतंजलि केनाम और बाबा ब्रांड में बढ़ा है। अब देश में पतंजलि के उत्पाद स्वामी रामदेव के चित्र देखकर भी बिकते हैं। आचार्य ने बताया कि अगला वर्ष पतंजलि के लिए बड़ा महत्वपूर्ण साबित होगा।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे