टी20 | देहरादून में अफगानिस्तान का तूफान, एक दिन में बना दिए कई नए रिकार्ड

  1. Home
  2. Sports

टी20 | देहरादून में अफगानिस्तान का तूफान, एक दिन में बना दिए कई नए रिकार्ड

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड का देहरादून स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शनिवार को क्रिकेट के बड़े रिकार्ड का गवाह बना। यहां पर अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे टी 20 मैच में अफगानिस्तान ने टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के


टी20 | देहरादून में अफगानिस्तान का तूफान, एक दिन में बना दिए कई नए रिकार्ड

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड का देहरादून स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शनिवार को क्रिकेट के बड़े रिकार्ड का गवाह बना। यहां पर अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे टी 20 मैच में अफगानिस्तान ने टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी अफगान टीम ने हजरतुल्लाह जजाई की 16 छक्कों से सजी तूफानी शतकीय पारी 62 गेदों में नाबाद 162 रनों की बदौलत तीन विकेट के नुकसान पर 278 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने ऐतिहासिक मुकाबले में एक पारी में 22 छक्के और 19 चौके जड़े।

इस स्कोर के साथ ही अफगानिस्तान ने टी-20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने श्रीलंका के खिलाफ छह सितंबर 2016 को तीन विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे।

https://twitter.com/ICC/status/1099321736594632706

मुकाबले में एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकार्ड भी टूट गया। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह ने एक टी-20 मैच में सर्वाधिक छक्के मारने का आस्ट्रेलिया के एरोन फिंच का रिकार्ड तोड़ा। एरोन फिंच ने एक टी-20 मैच में सर्वाधिक 14 छक्के लगाए थे, लेकिन शनिवार को हजरतुल्लाह ने 16 छक्के जड़े।

279 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 194/6 रन बनाए। अफगानिस्तान ने यह मुकाबला 84 रनों से जीता। हालांकि, आयरलैंड की ओर से कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 50 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।  अफगानिस्तान की ओर से उनके स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 4 विकेट लिए।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे