अविरल गंगा के लिए स्वामी सानंद के निधन के बाद एक और साधु ने शुरू किया अनशन

  1. Home
  2. Uttarakhand

अविरल गंगा के लिए स्वामी सानंद के निधन के बाद एक और साधु ने शुरू किया अनशन

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) गंगा नदी पर अनशन कर रहे स्वामी सानंदकी मौत के बाद अब एक और साधु उनकी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अनशन पर बैठ गए हैं। जानकारी के मुताबिक मातृसदन में साधु गोपाल दास शुक्रवार से गंगा के संबंध में स्वामी सानंद की मांग के समर्थन में अनशन पर बैठ गए हैं। साधु गोपाल दास


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) गंगा नदी पर अनशन कर रहे स्वामी सानंदकी मौत के बाद अब एक और साधु उनकी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अनशन पर बैठ गए हैं। जानकारी के मुताबिक मातृसदन में साधु गोपाल दास शुक्रवार से गंगा के संबंध में स्वामी सानंद की मांग के समर्थन में अनशन पर बैठ गए हैं।
साधु  गोपाल दास ने दावा किया है कि वह उस दिन से अनशन पर हैं, जबसे स्वामी सानंद यहां अनशन पर बैठे थे। हालांकि वह उस दिन बद्रीनाथ में अनशन पर बैठे थे। इसके बाद प्रशासन उन्हें कई बार अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने अनशन जारी रखा। जब 10 अक्टूबर को स्वामी सानंद ने जल त्यागा तो उन्होंने भी जल त्याग दिया। इस दौरान वे बद्रीनाथ, जोशीमठ, श्रीनगर, ऋषिकेश में तप किया। अब वह शुक्रवार से मातृसदन में अनशन पर बैठे हैं।

उनके अनशन पर बैठते वक्त स्वामी शिवानंद और जलपुरुष राजेन्द्र सिंह ने उनसे जल त्याग समाप्त करने की गुहार लगाते हुए जल पिलाया और कहा कि साधु को मरने की जरूरत नहीं है बल्कि उन्हें मार्गदर्शन करने की जरूरत है इसलिए वे जल ग्रहण करें। इसके बाद स्वामी शिवानंद ने उन्हें जल ग्रहण कराते हुए अनशन पर बैठाना मंजूर किया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे