निकाय चुनाव 2018 | टिकट घोषणा के बाद पार्टी में असंतोष, कांग्रेस भवन में नेताओं के बीच मारपीट

  1. Home
  2. Dehradun

निकाय चुनाव 2018 | टिकट घोषणा के बाद पार्टी में असंतोष, कांग्रेस भवन में नेताओं के बीच मारपीट

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कांग्रेस निकाय चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिसके बाद पार्टी में असंतोष उपज गया है। अब कांग्रेस में पहाड़ और मैदान की राजनीति शुरू हो गई। रविवार को देहरादून कांग्रेस भवन में उपेक्षा को लेकर हंगामा करने वाले नेता राजेंद्र शाह सोमवार को धरने पर बैठ गए।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कांग्रेस निकाय चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिसके बाद पार्टी में असंतोष उपज गया है। अब कांग्रेस में पहाड़ और मैदान की राजनीति शुरू हो गई।

रविवार को देहरादून कांग्रेस भवन में उपेक्षा को लेकर हंगामा करने वाले नेता राजेंद्र शाह सोमवार को धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट बंटवारे में उत्तराखंडियों की उपेक्षा की जा रही। जिसके बाद उन्हें समझाने के लिए अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, मानवेंद्र सिंह के साथ उनसे बात करने पहुंचे। उस वक्त मामला शांत हो गया। एक बार फिर मामला गरमाने लगा तो मानवेंद्र ने राजेंद्र शाह के समर्थक कमर खान को थप्पड़ रसीद दिया।

वहीं रुद्रपुर में टिकट कटने से नाराज महानगर कमेटी के महामंत्री चंद्रसेन कोली ने 20 कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वालों में प्रदेश संगठन सचिव कोमिल राम कोली भी शामिल हैं। निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए कांग्रेस से चंद्रसेन कोली टिकट के दावेदारों में शामिल थे। लेकिन हाईकमान ने नए चेहरे नंदलाल को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने एक स्थानीय नेता पर बाहरी व्यक्ति को टिकट करोड़ों में बेचने का आरोप लगाया है। हालांकि उस नेता का नाम उजागर नहीं किया है।

 

इसके बागेश्वर में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यहां पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता प्रमोद मेहता (डब्बू दा) ने बगावत कर दी है। नगर पालिका परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये उन्होंने दावेदारी ठोकी है।

www।uttarakhandpost।com

Follow us on twitter – https://twitter।com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www।facebook।com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे