भारी बारिश के बाद अलर्ट, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, हेली सेवाएं बंद

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

भारी बारिश के बाद अलर्ट, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, हेली सेवाएं बंद

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में दो दिन से हो रही लगातार बारिश के मद्देनजर किसी संभावित आपदा से निपटने के लिए सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग के साथ-साथ तमाम अपने सोर्सेस को अलर्ट कर दिया है। वहीं सरकार ने भारी बारिश को देखते हुए चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए संचालित हैली सेवाओं


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में दो दिन से हो रही लगातार बारिश के मद्देनजर किसी संभावित आपदा से निपटने के लिए सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग के साथ-साथ तमाम अपने सोर्सेस को अलर्ट कर दिया है।

वहीं सरकार ने भारी बारिश को देखते हुए चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए संचालित हैली सेवाओं को तत्काल बंद करने के आदेश दिए हैं।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि बरसात को देखते हुए चार धाम यात्रा में चलने वाले हेली सर्विस को तुरंत बंद कर दिया गया है।

राज्य सरकार ने हालात बेकाबू होते देख राज्य के तमाम जिलाधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि अपने अपने इलाकों में वह नजर बनाए रखें इसके साथ ही तमाम कर्मचारियों की छुट्टियों को भी रद्द कर दिया गया है। इस वक्त राज्य में चारधाम यात्रा पर सैकड़ों श्रद्धालु हैं। लिहाजा राज्य सरकार ऐसे में कोई भी जोखिम उठाना नहीं चाहते हैं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे