मुख्य सचिव ने दिए सभी विभागों को सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश

  1. Home
  2. Dehradun

मुख्य सचिव ने दिए सभी विभागों को सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने गुरुवार को सचिवालय में सीएम मॉनिटरिंग डैशबोर्ड के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड मात्र वित्तीय और भौतिक प्रगति ही नहीं, बल्कि आउटकम (परिणाम) पर भी विशेष जोर दिया


मुख्य सचिव ने दिए सभी विभागों को सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने गुरुवार को सचिवालय में सीएम मॉनिटरिंग डैशबोर्ड के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड मात्र वित्तीय और भौतिक प्रगति ही नहीं, बल्कि आउटकम (परिणाम) पर भी विशेष जोर दिया जाना है। उन्होंने केपीआई (की परफोर्मेंस इंडीकेटर) के अन्तर्गत सही लक्ष्यों को चुने जाने के निर्देश दिए। केपीआई के अन्तर्गत लक्ष्य और आउटकम दोनों स्पष्ट होने चाहिए।

मुख्य सचिव ने कुछ विभागों द्वारा पोर्टल पर लगातार अपडेट करते रहने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि अन्य विभागों द्वारा भी इसमें तेजी लायी जाए। सभी विभाग लगातार सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड करते रहें। जन सेवा से जुड़ी हुयी योजनाओं पर विशेष बल दिया जाएगा। खासतौर पर सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा और अन्य बुनियादी जन सेवाओं पर फोकस किया जाएगा।मुख्य सचिव ने दिए सभी विभागों को सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश

उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि कैरियर काउंसलिंग पर और अधिक ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा पूरी करने बाद छात्र द्वारा प्राप्त रोजगार और उसकी औसत आय क्या रही इस पर भी ध्यान देने के लिए एक मैकेनिज्म तैयार करने पर विचार किया जाए।मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग द्वारा गुणवत्ता जांच परीक्षणों के लिए बड़े लक्ष्य रखे जाने व गड्ढों व पुलों की मरम्मत के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता जांच बहुत ही आवश्यक है।

उन्होंने वन विभाग को मानव वन्यजीव संघर्ष के अन्तर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता के लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के भी निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण के अन्तर्गत पेंशन और छात्रवृत्ति को समयबद्ध रूप से वितरित करने के भी निर्देश दिए। खेल विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों को नेशनल लेवल पर या प्रतियोगिताओं हेतु बाहर भेजे जाने पर प्रतिभागियों द्वारा मेडल प्राप्त किये जाने का रिकॉर्ड भी इसमें शामिल किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे आउटकम पता चल सकेगा।

सचिव ऊर्जा राधिका झा ने बताया कि ऊर्जा विभाग ही एक ऐसा विभाग है जो सीएम डैशबोर्ड पोर्टल के सभी फंक्शन्स का प्रयोग कर रहा है। इससे विभाग की दक्षता में भी काफी सुधार आया है।इस अवसर पर प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, आनन्द वर्द्धन, सचिव राधिका झा, सुशील कुमार एवं अपर सचिव सोनिका सहित सभी विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे