उत्तराखंड सरकार के इस कैबिनेट मंत्री पर विभिन्न धाराओं में आरोप तय, जानिए क्या है मामला

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

उत्तराखंड सरकार के इस कैबिनेट मंत्री पर विभिन्न धाराओं में आरोप तय, जानिए क्या है मामला

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत पर शांति भंग करने, सरकार काम में व्यवधान डालने व धमकी देने का आरोप तय हुआ है। दरअसल, वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन और सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ अभद्रता के मामले में


उत्तराखंड सरकार के इस कैबिनेट मंत्री पर विभिन्न धाराओं में आरोप तय, जानिए क्या है मामला

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत पर शांति भंग करने, सरकार काम में व्यवधान डालने व धमकी देने का आरोप तय हुआ है।

दरअसल, वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन और सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ अभद्रता के मामले में रुद्रप्रयाग सीजीएम कोर्ट में पेश हुए। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद न्यायालय में कैबिनेट मंत्री के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आरोप तय हुए। इस मामले में अगली सुनवाई मार्च में होली के बाद होगी।

क्या है मामला ?

कैबिनेट मंत्री पर भारतीय दंड संहिता की धारा 147 के तहत शांति भंग करने, 353 के तहत सरकारी कार्य में व्यवधान डालने और धारा 506 के तहत धमकी देने के आरोप तय किए गए। बता दें कि डा. हरक सिंह रावत ने वर्ष 2012 में डा. रावत ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर रुद्रप्रयाग विस से चुनाव लड़ा था। इस दौरान चुनाव प्रचार में डा. रावत पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों पर अभद्रता का आरोप लगा था, जिसमें एफआईआर दर्ज की गई थी।

उत्तराखंड सरकार के इस कैबिनेट मंत्री पर विभिन्न धाराओं में आरोप तय, जानिए क्या है मामला

मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद कैबिनेट मंत्री डा. रावत को समन भेजा गया था। बीते 14 फरवरी को डा. रावत रुद्रप्रयाग सीजीएम कोर्ट पहुंचे थे, जहां उन्हें मामले में जमानत मिल गई थी।

Youtube  http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे