गुस्साए गजराज ने हाईवे पर मचाया उत्पात, बस को एक फीट तक हवा में उठाया

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

गुस्साए गजराज ने हाईवे पर मचाया उत्पात, बस को एक फीट तक हवा में उठाया

रामनगर (नैनीताल)(उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली से मानिला जा रही रोडवेज बस मोहान-चिमट्टाखाल मार्ग पर पहले तो हाथी ने बस के शीशे पर सूंड़ मारी, इसके बाद बस को एक फीट हवा में उठा दिया। इस दौरान करीब दो घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह चार बजे दिल्ली से मानिला जा


गुस्साए गजराज ने हाईवे पर मचाया उत्पात, बस को एक फीट तक हवा में उठाया

रामनगर (नैनीताल)(उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली से मानिला जा रही रोडवेज बस मोहान-चिमट्टाखाल मार्ग पर पहले तो हाथी ने बस के शीशे पर सूंड़ मारी, इसके बाद बस को एक फीट हवा में उठा दिया। इस दौरान करीब दो घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा।

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह चार बजे दिल्ली से मानिला जा रही रामनगर डिपो की बस (यूके-07पीए-3160) जब मोहान से चिमट्टाखाल की ओर चली तभी कुछ दूरी पर हाथी अचानक सड़क पर आ गया।हाथी को देखकर बस चालक अनिल कुमार ने बस रोक दी और बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। तभी हाथी ने बस के शीशे पर अपनी सूंड़ मारी, इससे शीशा थोड़ा सा टूट गया। इसके बाद हाथी ने बस को एक फीट हवा में उठा दिया।

इससे बस में बैठी सवारियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इसी बीच, परिचालक पुरुषोत्तम प्रकाश ने सभी सवारियों को चुप रहने को कहा। सवारियां चुप हो गईं तो हाथी बस को छोड़कर पीछे से आ रहे एक डंपर की ओर चला गया। जैसे ही हाथी पीछे की ओर गया चालक ने बस दौड़ा दी। इसके बाद हाथी डंपर में लदे सब्जी, दाल, अनाज आदि को खाने लगा। हाथी को खाता देख चालक ने डंपर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया और फिर तेजी से डंपर लेकर चला गया। वहीं, सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने पटाखे फोड़े, तब जाकर हाथी जंगल की ओर गया।गुस्साए गजराज ने हाईवे पर मचाया उत्पात, बस को एक फीट तक हवा में उठाया

वहीं रामनगर डिपो के स्टेशन इंचार्ज नवीन आर्या ने बताया कि बसों पर हाथी द्वारा लगातार तोड़फोड़ की जा रही है। ऐसे में वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यात्रियों की सुरक्षा एवं सरकारी संपत्ति को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए वन विभाग को पत्र लिखा जाएगा। प्रबंधक ने बताया कि पहले भी पांच से छह बार हाथी रिसॉर्ट में आ चुका है और वन विभाग को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस मामले में उन्होंने एक पत्र वन क्षेत्राधिकारी मोहान को देकर पर्यटकों की सुरक्षा की मांग की है।

 Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे