सेना दिवस विशेष | आज ही के दिन आजाद हुई थी आर्मी, जानिए कौन थे पहले सेना प्रमुख

  1. Home
  2. Country

सेना दिवस विशेष | आज ही के दिन आजाद हुई थी आर्मी, जानिए कौन थे पहले सेना प्रमुख

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आज का दिन बहुत खास है। आज हमारे देश की सेना अपनी गौरवशाली परंपरा का निर्वाह करते हुए हर साल जनवरी में सेना दिवस मनाती है। आज के दिन सेना दिवस पर सैनिक अपने दम खम का प्रदर्शन करने के साथ ही, उस दिन को पूरी श्रद्धा से याद करते है


सेना दिवस विशेष | आज ही के दिन आजाद हुई थी आर्मी, जानिए कौन थे पहले सेना प्रमुख

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आज का दिन बहुत खास है। आज हमारे देश की सेना अपनी गौरवशाली परंपरा का निर्वाह करते हुए हर साल जनवरी में सेना दिवस मनाती है। आज के दिन सेना दिवस पर सैनिक अपने दम खम का प्रदर्शन करने के साथ ही, उस दिन को पूरी श्रद्धा से याद करते है जब सेना की कमान पहली बार एक भारतीय के हाथ में आई थी।

भारतीय थल सेना 15 जनवरी को सेना दिनस मनाती है। इस दिन थल सेना अपनी शक्ति का प्रदर्शन करती है और प्रथम भारतीय सेनाध्यक्ष के.एम. करिअप्पा के पद ग्रहण उपलक्ष्य को बड़े धूमधाम से मनाती है। आज भारतीय सेना 71वां सेना दिवस मना रही है।

15 जनवरी को सेना दिवस का यह समारोह सामान्य रूप से नई दिल्ली के इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति में भारत के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करके शुरू किया जाता है। शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद सैनिक परेड और सैन्य शो का आयोजन करते हैं। भारतीय सेना में सैनिक अपनी सेवा को कायम रखने और राष्ट्र को सुरक्षित रखने के लिये कसम खाते हैं और किसी भी दुश्मन का डट कर सामना करते हैं फिर चाहे वो घरेलू या बाहरी कोई भी दुश्मन हो।

सेना दिवस विशेष | आज ही के दिन आजाद हुई थी आर्मी, जानिए कौन थे पहले सेना प्रमुख

आज ही के दिन 1949 में भारतीय सेना पूरी तरह ब्रिटिश सेना से आजाद हो गई थी और फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा आजाद भारत के पहले सेना प्रमुख बने थे। उसके बाद से आज ही के दिन सेना दिवस मनाया जाता है। इससे पहले करिअप्पा ब्रिटिश मूल के फ्रॉन्सिस बूचर बतौर सेना प्रमुख थे। करिअप्पा ने 1947 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व किया था। कर्नाटक में जन्में करिअप्पा के प्रथम सेनाध्यक्ष बनने के उपलक्ष्य में 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

सेना दिवस विशेष | आज ही के दिन आजाद हुई थी आर्मी, जानिए कौन थे पहले सेना प्रमुख

करियप्पा के पद ग्रहण करने से पहले भारतीय सेना के अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ जनरल सर फ्रांसिस बुचर थे। उसके बाद भारतीय सेना आजाद हुई। भारतीय सेना के जवानों (भारतीय सेना बैंड्स) द्वारा सेना दिवस उत्सव के दौरान सेना दिवस परेड प्रस्तुत किया जाता है जिसके तहत बीएलटी टी-72, टी-90 टैंक, ब्रह्मोज मिसाइल, कैरियर मोटार्र ट्रैक्ड वैहिकिल, 155 एमएम सोलटम गन, सेना विमानन दल का उन्नत प्रकाश हेलिकॉप्टर इत्यादि का प्रदर्शन किया जाता है।

सेना दिवस विशेष | आज ही के दिन आजाद हुई थी आर्मी, जानिए कौन थे पहले सेना प्रमुख

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे