सेना की बड़ी कारवाई, घुसपैठ कर रहे पाक के 7 आतंकि ढेर, BAT के जवान भी शामिल

  1. Home
  2. Country

सेना की बड़ी कारवाई, घुसपैठ कर रहे पाक के 7 आतंकि ढेर, BAT के जवान भी शामिल

श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में फॉरवर्ड पोस्ट पर पाकिस्तानी आर्मी के BAT (बॉर्डर ऐक्शन टीम) अटैक को नाकाम कर दिया है। इस दौरान सेना के जवाबी ऐक्शन में पाकिस्तान के कम से कम 5 से 7 सैनिक और आतंकवादी मारे गए। आपको बता दें कि पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम


सेना की बड़ी कारवाई, घुसपैठ कर रहे पाक के 7 आतंकि ढेर, BAT के जवान भी शामिल

श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में फॉरवर्ड पोस्ट पर पाकिस्तानी आर्मी के BAT (बॉर्डर ऐक्शन टीम) अटैक को नाकाम कर दिया है। इस दौरान सेना के जवाबी ऐक्शन में पाकिस्तान के कम से कम 5 से 7 सैनिक और आतंकवादी मारे गए। आपको बता दें कि पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम में आमतौर पर पाक फौज के ही जवान और आतंकी शामिल होते हैं। यह कार्रवाई पिछले 24 से 36 घंटों के दौरान हुई है।

सेना की ओर से सबूत के तौर पर ड्रोन से ली गई तस्वीर में चार आतंकियों के शव एलओसी पर पड़े दिखाई पड़ रहे हैं। ज्ञात हो कि पाक की बैट में पाक सैनिक और आतंकी दोनों होते हैं। बताया गया कि पाक आतंकियों के शव अब भी एलओसी पर पड़े हैं। भारी गोलीबारी के चलते शवों को हटाया नहीं जा सका है और ना ही उनकी पहचान हो पाई है। सेना ने सबूत के तौर पर उनमें से 4 शवों की सैटलाइट तस्वीरें भी ली हैं।

जानकारी के मुताबिक पिछले 36 घंटे में पाकिस्तान ने घाटी में शांति को बाधित करने तथा अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की कई कोशिशें कीं। इनमें एक बैट हमला भी था। घाटी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार दहशतगर्दों को मार गिराया गया।

सेना की बड़ी कारवाई, घुसपैठ कर रहे पाक के 7 आतंकि ढेर, BAT के जवान भी शामिल

अमरनाथ यात्रा ट्रैक से स्नाइपर राइफल, आईईडी, पाकिस्तान निर्मित लैंडमाइन की बरामदगी साफ तौर पर दर्शाती है कि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों में शामिल है। सुरक्षा बल एलओसी तथा घाटी में इन नापाक हरकतों का लगातार जवाब दे रहे हैं। सेना ने कहा है कि किसी भी नापाक हरकत को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost    

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे