दिसंबर में होगा उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान

  1. Home
  2. Dehradun

दिसंबर में होगा उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान

प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड राधा रतूड़ी ने अपर मुख्य सचिव शिक्षा तथा निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया है कि विधान सभा के आगामी सामान्य निर्वाचन-2017 के सम्पादनार्थ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा माह दिसम्बर, 2016 तक निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की जानी प्रस्तावित है। माह फरवरी एवं मार्च,


प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड राधा रतूड़ी ने अपर मुख्य सचिव शिक्षा तथा निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया है कि विधान सभा के आगामी सामान्य निर्वाचन-2017 के सम्पादनार्थ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा माह दिसम्बर, 2016 तक निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की जानी प्रस्तावित है।

माह फरवरी एवं मार्च, 2017 में बोर्ड परीक्षायें भी सम्पादित करायी जानी हेतु परीक्षा कार्यक्रम नियत किया जाना है, इसलिए बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा किये जाने से पूर्व भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति/दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाने आवश्यक है। रतूड़ी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा से पूर्व भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति प्राप्त किये जाने हेतु समुचित कार्यवाही संबंधित विभाग द्वारा की जानी होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे