ऐसे भी हैं राजनेता, पांच साल में घट गई इन पांच विधायकों की संपत्ति

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

ऐसे भी हैं राजनेता, पांच साल में घट गई इन पांच विधायकों की संपत्ति

चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरने के दौरान जब विधायक, सांसद आदि अपना शपथ पत्र देते हैं तो सामने आता है कि उनकी संपत्ति में कई गुना का ईजाफा हुआ है। लेकिन उत्तराखंड विधानसभा में चुनाव लड़ रहे पांच ऐसे विधायक हैं जिनकी संपत्ति पांच साल में बढ़ने की बजाए कम हो गई। अब ख़बरें एक


चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरने के दौरान जब विधायक, सांसद आदि अपना शपथ पत्र देते हैं तो सामने आता है कि उनकी संपत्ति में कई गुना का ईजाफा हुआ है। लेकिन उत्तराखंड विधानसभा में चुनाव लड़ रहे पांच ऐसे विधायक हैं जिनकी संपत्ति पांच साल में बढ़ने  की बजाए कम हो गई। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रटिक रिर्फोस (एबीआर) और उत्तराखंड इलेक्शन वॉच ने दोबारा चुनाव लड़ रहे विधायकों की संपत्ति का अध्ययन कर रिपोर्ट जारी की है। उत्तराखंड में 70 सीटों पर 60 सीटिंग विधायक चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें 55 प्रत्याशियों की संपत्ति जहां पिछले पांच साल में बढ़ी है। वहीं पांच प्रत्याशियों की संपत्ति घटी है।

ऐसे भी हैं राजनेता, पांच साल में घट गई इन पांच विधायकों की संपत्ति

इनमें प्रमुख नाम कैबिनेट मंत्री इंदिरा हृदयेश का है। हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी इंदिरा हृदयेश की 2012 के विधानसभा चुनाव में संपत्ति पांच करोड़ 65 लाख रुपये थी, जो अब घटकर चार करोड़ 18 लाख हो गई है। यानी उनकी संपत्ति में एक करोड़ 46 लाख रुपये की कमी आई है। यह गिरावट 26 फीसदी है।

पांच विधायक जिनकी संपत्ति घटी है –

  • नाम – इंदिरा हृदियेश (कांग्रेस), विधानसभा- हल्द्वानी, संपत्ति घटी- 01 करोड़ 46 लाख
  • नाम – राजेश शुक्ला (भाजपा), विधानसभा- किच्छा, संपत्ति घटी- 65 लाख 84 हजार
  • नाम – पूरन सिंह फर्तयाल (भाजपा), विधानसभा- लोहाघाट, संपत्ति घटी- 33 लाख 95 हजार
  • नाम – बिशन सिंह चुफाल (भाजपा), विधानसभा-  डीडीहाट, संपत्ति घटी- 22 लाख 38 हजार
  • नाम – मालचंद (भाजपा), विधानसभा-  पुरोला, संपत्ति घटी –  19 लाख एक हजार

चुनाव में शराब बंटवा रहा था ये थानेदार, हो गया गिरफ्तार

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे