दलितों को मंदिर में प्रवेश कराने पर BJP सांसद पर हमला, जांच के आदेश

  1. Home
  2. Dehradun

दलितों को मंदिर में प्रवेश कराने पर BJP सांसद पर हमला, जांच के आदेश

उत्तराखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद तरुण विजय चकराता के पुनाह पोखरी गांव में मंदिर दर्शन को लेकर हुए हंगामे के दौरान जख्मी हो गए है। घायल भाजपा सांसद को ईलाज के लिए चकराता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चकराता क्षेत्र के पूना पोखरी मंदिर में श्रीभुज देवता


उत्तराखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद तरुण विजय चकराता के पुनाह पोखरी गांव में मंदिर दर्शन को लेकर हुए हंगामे के दौरान जख्मी हो गए है। घायल भाजपा सांसद को ईलाज के लिए चकराता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चकराता क्षेत्र के पूना पोखरी मंदिर में श्रीभुज देवता की पूजा का आयोजन समारोह चल रहा है। इस दौरान राज्य सभा सदस्य तरुण विजय और आराधना ग्रामीण विकास केंद्र समिति के संरक्षक दौलत कुंवर दोपहर में दलितों को सिलगुर देवता के मंदिर में दर्शन कराने के लिए वहां पहुंचे थे। जिस पर वहां मौजूद पुजारियों और स्थान‌ीय लोगों ने दलितों के मंदिर प्रवेश का विरोध किया लेकिन भाजपा सांसद दलितों को मंदिर में दर्शन कराने पर अड़े रहे। जिससे आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने भाजपा सांसद औऱ उनके साथ मौजूद लोगों पर पथराव करते हुए हमला कर दिया।

जिसमें भाजपा सांसद तरुण विजय और समिति के संरक्षक दौलत कुंवर समेत कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने भाजपा सांसद और पुलिस की गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की और गाड़ियों को खाई में धकेल दिया। फिलहाल भाजपा सांसद का चकराता के अस्पताल में ईलाज चल रहा है।

घटना की जांच के आदेश | वहीं इस घटना की मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जांच के आदेश दे दिए हैं। रावत ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे