रामदेव का विवादित बोल- कानून का सम्मान करते हैं, नहीं तो काट देते कई सिर

  1. Home
  2. Country

रामदेव का विवादित बोल- कानून का सम्मान करते हैं, नहीं तो काट देते कई सिर

योगगुरु बाबा रामदेव ने ‘भारत माता की जय’ विवाद के बीच हरियाणा के रोहतक में एक समारोह के दौरान बेहद विवादित टिप्पणी की है। रामदेव ने एमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बिना कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि सिर भी काट दो तो भी भारत माता की जय नहीं बोलूंगा। उन्हें ये नहीं


रामदेव का विवादित बोल- कानून का सम्मान करते हैं, नहीं तो काट देते कई सिर

रामदेव का विवादित बोल- कानून का सम्मान करते हैं, नहीं तो काट देते कई सिरयोगगुरु बाबा रामदेव ने ‘भारत माता की जय’ विवाद के बीच हरियाणा के रोहतक में एक समारोह के दौरान बेहद विवादित टिप्पणी की है। रामदेव ने एमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बिना कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि सिर भी काट दो तो भी भारत माता की जय नहीं बोलूंगा। उन्हें ये नहीं पता कि अगर कानून से हाथ बंधे नहीं होते तो लाखों सिर धड़ से अलग कर देते।”

रामदेव ने आगे कहा, “जो मजहब भारत माता की जय बोलने को सही नहीं मानता हो वह मजहब देश के हित में नहीं है।”

दिलचस्प बात ये है कि बाबा रामदेव रोहतक में सामाजिक सोहार्द पैदा करने को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, लेकिन देशभक्ति का सहारा लेकर उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर ऐसे निशाना साधा कि खुद ही विवादों में घिर गए हैं। (पढ़ें-‘भारत माता की जय’ बोलना इस्लाम विरोधी नहीं : रामदेव)

गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी ने ‘भारत माता की जय’ को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को खारिज करते हुए कहा था कि उनकी गर्दन पर चाकू भी रख दिया जाए’ तब भी वह ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलेंगे।’ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने ओवैसी के बयान से पहले कहा था कि नई पीढी को भारत माता की जय के नारे लगाना सिखाया जाना चाहिए। (पढ़ें-‘मैगी’ के बाद अब ‘पतंजलि आटा नूडल्स’ भी सुरक्षित नहीं !)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे