रामनगर | गर्जिया मंदिर कुंड में नहाने पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

रामनगर | गर्जिया मंदिर कुंड में नहाने पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह ?

रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) अगर अब आप प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं तो मंदिर के पास कोसी नदी के गहरे कुंड में स्नान नहीं कर पाएंगे। प्रशासन ने मंदिर के पास कोसी नदी के गहरे कुंड में नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दरअसल इस गहरे कुंड में स्नान करते वक्त यहां


रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) अगर अब आप प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं तो मंदिर के पास कोसी नदी के गहरे कुंड में स्नान नहीं कर पाएंगे। प्रशासन ने मंदिर के पास कोसी नदी के गहरे कुंड में नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

दरअसल इस गहरे कुंड में स्नान करते वक्त यहां कई लोगों की मौत होने और महाशीर मछली के संरक्षण की वजह से यह फैसला लिया गया। अब अगर यहां नहाते हुए पकड़े जाने पर दो हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला जा सकता है।

आपको बता दें कि 13 अक्तूबर को दिल्ली से दोस्तों के साथ घूमने आई हल्द्वानी निवासी कशिश उर्फ बबली की कोसी नदी के कुंड में नहाते समय डूबकर मौत हो गई थी। इससे पहले भी यहां डूबने से कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है। हरकत में आए वन विभाग ने कुंड के पास दो बोर्ड लगवा दिए हैं।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

उत्तराखंड | कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा, कहा- गढ़वाल विरोधी है कांग्रेस

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे