हड़ताल के चलते दो दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने जरुरी काम

  1. Home
  2. Country

हड़ताल के चलते दो दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने जरुरी काम

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे तुरंत निपटा लें क्योंकि बैंक यूनियनों का कहना है कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल के चलते बैंक दो दिन बंद रहेंगे। दरअसल, 31 जनवरी को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा, जबकि 1 फरवरी को वित्त मंत्री


हड़ताल के चलते दो दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने जरुरी काम

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे तुरंत निपटा लें क्योंकि बैंक यूनियनों का कहना है कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल के चलते बैंक दो दिन बंद रहेंगे।

दरअसल, 31 जनवरी को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा, जबकि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना दूसरा बजट पेश करेंगी। इसी दौरान भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।

बैंक कर्मचारियों की यह महीने की दूसरी हड़ताल होगी। 1 फरवरी को महीने का पहला शनिवार है, इसलिए सभी कारोबारी बैंक बजट के दिन खुले रहते हैं, वहीं इसी दिन बजट पेश होने से स्टॉक एक्सचेंजों ने भी बाजार खोलने का फैसला किया है।

हड़ताल के चलते दो दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने जरुरी काम

बैंक यूनियनों का कहना है कि अगर उनकी मांग पर मार्च तक कोई फैसला नहीं आया तो बैंक कर्मचारी से 1 अप्रैल से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

31 जनवरी 2020 को शुक्रवार है। 1 फरवरी 2020 को शनिवार है और 2 फरवरी को रविवार है इसलिए लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहे तो ब्रांच में कामकाज पर असर पड़ने के साथ एटीएम में भी कैश की किल्लत बढ़ सकती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे