सावधान ! अगर गलती से भी शेयर की ये खबर, तो खानी पड़ेगी जेल की हवा

  1. Home
  2. Uttarakhand

सावधान ! अगर गलती से भी शेयर की ये खबर, तो खानी पड़ेगी जेल की हवा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भूकंप आने की झूठी खबरें आपने कई बार सोशल मीडिया में शेयर होती हुई देखी होंगी। कई बार आपने इसे नजरअंदाज किया होगा तो शायद कुछ लोगों ने इसे आगे शेयर भी कर दिया होगा लेकिन अब ऐसी झूठी खबरें फैलाने वालों की शामत आने वाली है। सोशल मीडिया पर भूकंप


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भूकंप आने की झूठी खबरें आपने कई बार सोशल मीडिया में शेयर होती हुई देखी होंगी। कई बार आपने इसे नजरअंदाज किया होगा तो शायद कुछ लोगों ने इसे आगे शेयर भी कर दिया होगा लेकिन अब ऐसी झूठी खबरें फैलाने वालों की शामत आने वाली है। सोशल मीडिया पर भूकंप की अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी।

डीआईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने कुछ दिनों पहले वायरल हो रही ऐसी खबर पर आईटी सेल को जांच के निर्देश दिए हैं। इस मामले में आरोपी का पता लगाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

आपको बता दें कि पिछले तीन-चार दिनों से सोशल मीडिया पर भूकंप से संबंधित मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें बताया जा रहा है कि चमोली में कुछ दिनों के भीतर भूकंप के पांच झटके आने वाले हैं। ये झटके आठ रिक्टर स्केल के होंगे।

डीआईजी अजय रौतेला ने बताया कि उन्होंने इस मैसेज का संज्ञान लेते हुए मौसम विभाग से बात की थी। मौसम विभाग की ओर से जानकारी मिली है कि इस तरह की कोई भविष्यवाणी जारी नहीं की गई है। डीआईजी के अनुसार उन्होंने आईटी सेल को इस संबंध में जांच के निर्देश दिए हैं। पता लगाया जा रहा है कि इस मैसेज की शुरुआत कहां से हुई है। आरोपी का पता लगाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

उत्तराखंड के इन 6 जिलों के लिए अलर्ट, बारिश मचा सकती है तबाही

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे