नाई ने खरीदी 3.2 करोड़ की मर्सिडीज, 150 कारों का है उनके पास काफिला

  1. Home
  2. Country

नाई ने खरीदी 3.2 करोड़ की मर्सिडीज, 150 कारों का है उनके पास काफिला

बेंगलुरु में रहने वाले रमेश बाबू शायद देश के एकलौते नाई होंगे जो 3 करोड़ की रॉल्स रॉयस कार में बैठकर अपने सैलून तक जाते हैं। खास बात यह है कि उनके सैलून में बाल काटने के नार्मल चार्जेस ही लगते हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App


नाई ने खरीदी 3.2 करोड़ की मर्सिडीज, 150 कारों का है उनके पास काफिला

बेंगलुरु में रहने वाले रमेश बाबू शायद देश के एकलौते नाई होंगे जो 3 करोड़ की रॉल्स रॉयस कार में बैठकर अपने सैलून तक जाते हैं। खास बात यह है कि उनके सैलून में बाल काटने के नार्मल चार्जेस ही लगते हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

रमेश बाबू अरबपति होते हुए भी सिर्फ 75 रुपये में बाल काटते हैं। इतना ही नहीं उनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं, जिन्हें वह किराए पर भी देते हैं। रमेश ने पिछले महीने मर्सिडीज की नई मेबैच खरीदी है, जिसकी 3.2 करोड़ रुपये है। बिजनेसमैन विजय माल्या और एक बिल्डर के बाद वह शहर में ऐसे तीसरे शख्स हैं, जिन्होंने यह कार खरीदी है।

रमेश बाबू के गैराज में एक रोल्स रॉयस, 11 मर्सिडीज, 10 बीएमडब्ल्यू, 3 अॉडी और दो जगुआर हैं। रमेश की कहानी बी काफी प्रेरणाभरी है। वह आज भी वही करते हैं, जो पिछले 30 वर्षों से करते आ रहे हैं। वह रमेश टूर एंड ट्रैवल्स के मालिक हैं और बॉरिंग इंस्टिट्यूट में अपने सैलून में 5 घंटे बिताते हैं। वह अपने रेग्युलर कस्टमर्स के बाल खुद काटते हैं। प्रोफेशनल नाई होने के कारण वह अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहते हैं। लेकिन दूसरों से उलट वह काम पर अपनी सफेद रंग की रोल्स रॉयस में जाते हैं।

नाई ने खरीदी 3.2 करोड़ की मर्सिडीज, 150 कारों का है उनके पास काफिला

45 साल के रमेश ने पिछले साल खुद के पैसों से मर्सिडीज मेबैच खरीदी थी। इसके लिए उन्होंने बैंक से लोन भी लिया था। सैलून से उनकी आय बहुत ज्यादा नहीं है। लेकिन रमेश के बहुत सारे अमीर क्लाइंट हैं और वह लग्जरी कारों को किराए पर भी देते हैं।

नाई ने खरीदी 3.2 करोड़ की मर्सिडीज, 150 कारों का है उनके पास काफिला

रमेश कहते हैं कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं शहर में विजय माल्या और एक बिल्डर के बाद एेसा शख्स हूं, जिसके पास यह कार है। वह कहते हैं कि भगवान मेरे साथ है और यहां तक पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। मेरा सपना है कि मैं सारी लग्जरी कार खरीदूं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे