नए साल में ग्राहकों को बैंकों की बड़ी सौगात, जनवरी से फ्री होगी ये सर्विस

  1. Home
  2. Country

नए साल में ग्राहकों को बैंकों की बड़ी सौगात, जनवरी से फ्री होगी ये सर्विस

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नए साल में ग्राहकों को बैंकों की बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि जनवरी 2020 से NEFT ट्रांजैक्शन पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। इससे पहले आरबीआई ने जून में मौद्रिक नीति की समीक्षा के वक्त ही


नए साल में ग्राहकों को बैंकों की बड़ी सौगात, जनवरी से फ्री होगी ये सर्विस

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नए साल में ग्राहकों को बैंकों की बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि जनवरी 2020 से  NEFT ट्रांजैक्‍शन पर किसी भी तरह का शुल्‍क नहीं देना होगा।

इससे पहले आरबीआई ने जून में मौद्रिक नीति की समीक्षा के वक्त ही NEFT के शुल्क खत्म करने का फैसला ले लिया था, लेकिन इसे अनिवार्य रूप से लागू करने की तारीख तय नहीं की थी। हालांकि एसबीआई ने 1 जुलाई से ऑनलाइन NEFT सर्विस से लगने वाले शुल्‍क को हटा दिया था।

बीते दिनों आरबीआई ने एनईएफटी के जरिये 24 घंटे ट्रांजैक्‍शन की अनुमति देने का फैसला लिया था। यह बदलाव इस साल दिसंबर से लागू होगा। वर्तमान में एनईएफटी दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर ग्राहकों के लिये सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक के लिये उपलब्ध है।नए साल में ग्राहकों को बैंकों की बड़ी सौगात, जनवरी से फ्री होगी ये सर्विस

एनईएफटी के तहत 2 लाख रुपये तक की राशि भेजी जाती है। आरबीआई ने कहा है कि अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019 की अवधि में NEFT से 252 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है।  सालाना आधार पर इनके लेनदेन में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है।

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे