मेट्रो परियोजना पर उत्तराखंडवासियों को बड़ा झटका, सीएम ने दिया ये बयान

  1. Home
  2. Dehradun

मेट्रो परियोजना पर उत्तराखंडवासियों को बड़ा झटका, सीएम ने दिया ये बयान

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) दून मेट्रो रेल परियोजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है जो उत्तराखंडवासियों का दिल तोड़ सकती है। दरअसल, उत्तराखंड में सरकार ने दून मेट्रो रेल परियोजना को लेकर रोड मैप तैयार किया था लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्य नहीं हो पाया है अब सरकार दून मेट्रो रेल परियोजना को


मेट्रो परियोजना पर उत्तराखंडवासियों को बड़ा झटका, सीएम ने दिया ये बयान

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) दून मेट्रो रेल परियोजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है जो उत्तराखंडवासियों का दिल तोड़ सकती है।

दरअसल, उत्तराखंड में सरकार ने दून मेट्रो रेल परियोजना को लेकर रोड मैप तैयार किया था लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्य नहीं हो पाया है अब सरकार दून मेट्रो रेल परियोजना को लेकर बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं और वह उत्तराखंड की सड़कों को दून मेट्रो परियोजना के लिए अनुपयुक्त मान रहे हैं

मार्च 2018 में बकायदा राज्य सरकार ने अपने बजट में मेट्रो रेल परियोजना के लिए 86 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया। इस लंबी चौड़ी कसरत के बीच अध्ययन के नाम पर अधिकारियों और नेताओं के जर्मनी और लंदन तक के दौरे हुए।

यही नही इन्वेस्टर्स समिट में मेट्रो परियोजना के लिए अडानी समूह के साथ 4500 करोड़ के निवेश का करार भी हो चुका था, लेकिन इस पूरी कवायद के बाद अब सरकार रोल बैक करती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि दून की सड़के मेट्रो रेल परियोजना के लिहाज से बेहतर नहीं हैं.इसलिए मेट्रो पर पुर्नविचार की जरूरत है।

इस पर कांग्रेस तिलमिला गई है। कांग्रेस का आरोप है कि 2017 के चुनाव में इन्ही भाजपा नेताओं ने मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी बड़ी बात कही थी और निकाय चुनाव तो भाजपा इसी मेट्रो प्रोजेक्ट पर जीत पाई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे