बिहार में भीषण ट्रेन हादसा, 7 की मौत कई घायल, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

  1. Home
  2. Country

बिहार में भीषण ट्रेन हादसा, 7 की मौत कई घायल, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

वैशाली (उत्तराखंड पोस्ट) बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. जोगबनी से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की आशंका है, वहीं 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक्सीडेंट में एसी तरह कोच बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं।


बिहार में भीषण ट्रेन हादसा, 7 की मौत कई घायल, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

वैशाली (उत्तराखंड पोस्ट) बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. जोगबनी से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की आशंका है, वहीं 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक्सीडेंट में एसी तरह कोच बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक सुबह 3 बजकर 58 मिनट पर हादसा हुआ है। रेलवे के जीएम मौके पर पहुंचे हुए हैं और पटरी का मुआयना कर रहे हैं, बताया जा रहा है जिस जगह पर ट्रेन पटरी बदलती है उसी जगह हादसा हुआ है।

रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पहुंच रही है। बरौनी घटना स्थल पर बरौनी और सोनपुर स्टेशन से राहत ट्रेन पहुंच गई है। सीमांचल एक्सप्रेस को आज रात 9 बजे आनंद विहार पहुंचना था। आनंद विहार से फिलहाल किसी भी ट्रेन के रूट को डायवर्ट नहीं गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घाटना पर सीमांचल एक्सप्रेस के दिर्गटनाग्रस्त होने पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया है।

बिहार में भीषण ट्रेन हादसा, 7 की मौत कई घायल, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, सोनपु स्टेशन के लिए हेल्प लाइन नंबर 06158221645, हाजीरपुर के लिए 06224272230 और बरौनी के लिए हेल्प लाइन नंबर 0627923222 जारी किया गया है. रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया है. सीमांचल एक्सप्रेस हादसे के बाद तीन ट्रेन कैंसल व और तीन ट्रेन को डायवर्ट किया गया है.

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे